BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

World Cup 2023: पूर्व क्रिकेटर ने ही टीम इंडिया को लेकर दिया बेतुका बयान, इस स्पिनर को लेकर उगला जहर

World Cup 2023: पूर्व क्रिकेटर ने ही टीम इंडिया को लेकर दिया बेतुका बयान, इस स्पिनर को लेकर उगला जहर

#image_title

Yuzvendra Chahal. (Image Source: Getty Images)

5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा मंगलवार, 5 सितंबर को की जाएगी। आपको बता दें कि, युजवेंद्र चहल मौजूदा एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में वो आगामी वर्ल्ड कप का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं इसको लेकर भी सवाल बना हुआ है। इसी मुद्दे पर अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी है।

अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में, चोपड़ा ने माना कि जो खिलाड़ी एशिया कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं, उनके भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने की संभावना काफी कम है। हालांकि, उन्हें अब भी लगता है कि युजवेंद्र चहल को इस टीम का हिस्सा होना चाहिए।

युजवेंद्र चहल को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि, “एशिया कप के लिए जो 17 सदस्यीय टीम चुनी गई है, वही वर्ल्ड कप के लिए भी सेलेक्ट की जा सकती है। मुझे नहीं लगता है कि बाहर से किसी खिलाड़ी को लाया जाएगा। हालांकि युजवेंद्र चहल और शिखर धवन टीम का हिस्सा नहीं हैं। मेरा ये मानना है कि चहल का सेलेक्शन होना चाहिए लेकिन ऐसा होगा नहीं।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि, “मैं यह क्यों कह रहा हूं कि उसके बारे में बात की जानी चाहिए? मुझे अक्षर बहुत पसंद है लेकिन जडेजा और अक्षर एक ही तरह के बाएं हाथ के स्पिनर हैं और एक ही तरह के बल्लेबाज भी हैं, और आप उन दोनों को एक साथ खेलते हुए नहीं देखेंगे।”

चहल ने 69 वनडे पारियों में 5.26 की इकॉनमी रेट से 121 विकेट लिए हैं। हालांकि, वह हाल के दिनों में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में नहीं कर पा रहे थे ऐसे में उनकी जगह टीम इंडिया ने कुलदीप यादव पर भरोसा जताया।

आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि, भारत शायद रवींद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल को एक साथ नहीं शामिल कर पाएगा। उन्होंने कहा कि, “अगर आप उन दोनों (जडेजा और अक्षर) को नंबर 7 और नंबर 8 पर एक साथ रखते हैं और कुलदीप यादव को नंबर 9 पर रखते हैं, तो क्या भारत तीन स्पिनरों के साथ जाएगा?। क्या आप स्पिन के 10 ओवर करवाएंगे? मुझे नहीं लगता है कि ऐसा होगा।”

यह भी पढ़ें: नेपाल के खिलाफ लचर फील्डिंग प्रदर्शन को देख काफी नाराज हैं रोहित शर्मा!

Exit mobile version