BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

World Cup 2023: ‘पिच को लेकर क्या विवाद था, अगर मुझे क्रैम्प्स नहीं आते तो’- शुभमन गिल ने PC में किए चौंकाने वाले खुलासे

World Cup 2023 पिच को लेकर क्या विवाद था अगर मुझे क्रैम्प्स नहीं आते तो- शुभमन गिल ने PC में किए चौंकाने वाले खुलासे

#image_title

Shubman Gill (Photo Source: Getty Images)

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रनों के बड़े अंतर से जीता। हालांकि,मैच शुरू होने से पहले, ऐसी खबरें थीं कि मेजबान देश ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए आखिरी समय में पिच बदल दी है। वे अपनी पसंदीदा पिच पर खेलने के इच्छुक थे, न कि नई पिच पर जिसे सेमीफाइनल के लिए तैयार रखा गया था।

जब ये खबर सामने आई तो हर कोई इस पर अपने विचार रख रहा था। इसी बीच मैच खत्म होने के बाद जब शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे इसी को लेकर सवाल पूछा गया। इस सवाल का जवाब देते हुए गिल ने कहा कि, उन्हें इन सब चीजों के बारे में कुछ भी पता नहीं था। आउटलुक के हवाले से मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने कहा, “मुझे अभी पता चला है कि पिच को लेकर विवाद था। विवाद क्या था।”

सेमीफाइनल मैच की बात करें तो गिल और रोहित शर्मा एक बार फिर भारत को शानदार शुरुआत देने में सफल रहे। हालांकि, गंभीर क्रैम्प्स आने की वजह से उन्हें बीच मैच में मैदान छोड़कर वापस जाना पड़ा और वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। गिल 79* रन पर रिटायर हुए लेकिन उसके बाद भी भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 397 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

अगर क्रैम्प्स नहीं आते तो मैं शतक पूरा कर लेता- शुभमन गिल

गिल ने बाद में मैच में वापसी की लेकिन मैच के हालात की वजह से वो शतक पूरा नहीं कर पाए और आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 80* रन पर उनकी पारी समाप्त हो गई। भारत अब 19 नवंबर को अहमदाबाद में वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल खेलने के लिए तैयार है।

गिल ने अपनी चोट पर बात करते हुए कहा, “इसकी शुरुआत क्रैम्प्स से हुई और फिर मेरी हैमस्ट्रिंग में थोड़ी खिंचाव आ गई। यह काफी दर्द भरा था। डेंगू के बाद यह सबसे बुरा फील था। अगर मुझे क्रैंप नहीं होता तो मैं सेंचुरी लगा सकता था। लेकिन मेरा मानना है कि हमने जो स्कोर बनाया था। मेरे शतक न लगाने के बावजूद वह काफी था। हम 400 रन तक बनाने के बारे में सोच रहे थे।”

यह भी पढ़ें: डेरिल मिचेल ने वानखेड़े स्टेडियम में ब्रेंडन मैकुलम का सर्वकालिक वर्ल्ड कप रिकॉर्ड तोड़ा

Exit mobile version