World Cup (Image Credit- Twitter)
क्रिकेट वर्ल्ड कप की गत चैंपियन और साल 2019 वर्ल्ड की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच, वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि इस मार्की टूर्नामेंट की शुरूआत 5 अक्टूबर से हो रही है और 19 नंवबर को फाइनल मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
क्रिकबज से मिली जानकारी के अनुसार भारत वर्ल्ड कप में आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगा और यह मैच में चेन्नई में खेला जाएगा। दूसरी एक सोर्स ने जानकारी दी है कि एशिया कप 2023 के भारत-पाकिस्तान मतभेद की बीच पाकिस्तान, वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा करने के लिए तैयार हो गया है।
हालांकि, पाकिस्तान जरूर भारत वर्ल्ड कप खेलने के लिए राजी हुआ है, लेकिन उसने अपने ग्रुप चरण के मैचों को नरेंद्र मोदी स्टेडियम से किसी अन्य जगह पर शिफ्ट करने के लिए अनुरोध किया है।
तो वहीं अगर उनकी टीम फाइनल में पहुंचती है तो उन्हें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच खेलने से कोई परहेज नहीं हैं। वर्ल्ड कप शेड्यूल पर मिली ताजा जानकारी के अनुसार बाबर एंड कंपनी अपने ग्रुप चरण के मैच हैदरबाद, चेन्नई और बैंगलोर में खेलती हुई नजर आ सकती है।
मोहाली और नागपुर को नहीं मिली मेजबानी
बता दें कि भारत के मेजबानी में खेले जाने वाले इस मार्की टूर्नामेंट जो 12 स्टेडियम मैच खेले जाने के लिए चुने गए हैं, उसमें मोहाली का आईएस बिंद्रा और नागपुर क विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम शाॅटलिस्ट नहीं हुआ है।
तो वहीं अन्य क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली, इंदौर, धर्मशाला, गुवाहटी, राजकोट, रायुपर और मुंबई को चुना गया है। दूसरी ओर इस बात की भी अटकलें लगाई जा रही है कि एक सेमिफाइनल मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा सकता है।
दूसरी ओर पता चला है कि आईपीएल के समाप्ति के बाद बीसीसीआई वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है। 10 टीमों इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं और एक ग्रुप में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया और हाल में ही वर्ल्ड के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई करने वाली साउथ अफ्रीका हो सकती है।