Ben Stokes (Image Credit- Twitter)
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सीज़न की शुरुआत आज से होगी। पहले मैच में इंग्लैंड 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। हालंकि, शुरुआत में ही, मैच शुरू होने से पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स मामूली चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। इस खबर की पुष्टि जोस बटलर ने पहले ही कर दी थी।
मैच की बात करें तो जोस बटलर और केन विलियमस मैदान पर टॉस के लिए कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैंसला किया। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन से बेन स्टोक्स, रीस टॉपली और डेविड विली समेत तीन खिलाड़ियों को बाहर किया है। स्टोक्स का चोटिल होना इंग्लैंड की टीम के लिए वर्ल्ड कप से पहले बहुत बड़ा झटका है। वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो कप्तान टॉम लैथम ने टीम साउदी को चोट के कारण आराम देने का फैसला किया है।
इस बीच पहले मैच के लिए टॉस के वक्त इंग्लैंड के कप्तान कहा, ”हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारी सीरीज अच्छी रही और ऐसा लगता है कि हर कोई वास्तव में अच्छी स्थिति में है। बेन इस मैच में नहीं खेलने वाले हैं। उन्हें एक छोटी सी परेशानी है।”
(ENG vs NZ) यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
इंग्लैंड (England):
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड
न्यूजीलैंड (New Zealand):
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिचेल सेंटनर, जिमी नीशम, ट्रेंट बोल्ट
दोनों टीमों के बीच अब तक बराबरी का रहा है मुकाबला
दोनों टीमों के वनडे इतिहास पर नजर डालें तो इंग्लैंड का पलड़ा ज्यादा भारी है। हालांकि न्यूज़ीलैंड भी इंग्लिश टीम से कुछ कम नहीं हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 95 वनडे मैच खेले गए है, जिसमें इंग्लैंड ने 45 मैच अपने नाम किया है, जबकि न्यूज़ीलैंड ने 44 मैच जीते हैं। चार मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है, जबकि 2 मुकाबले टाई रहे हैं। वहीं वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों देश के बीच 10 मैच खेले गए हैं जिसमें न्यूज़ीलैंड ने 5 मैच जबकि इंग्लैंड ने 4 मैच को अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़ें: Babar Azam बच्चों की तरह रोहित शर्मा के चिपक रहे थे