Virat Kohli and Mohammad Amir. (Image Source: Twitter/X)
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का मानना है कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सभी प्रतिभागी टीमों के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे।
मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली के वर्तमान खतरनाक फॉर्म और वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में आने वाले दबाव को झेलने की अद्भुत क्षमता के बारे में बात की। आपको बता दें, कोहली इस साल वनडे फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में रहे हैं, उन्होंने 13 पारियों में 55.64 की औसत और 112.92 की स्ट्राइक रेट से 612 रन बनाए हैं।
मोहम्मद आमिर ने की Virat Kohli की जमकर तारीफ
इस दौरान दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने तीन शतक लगाए, जिसमें एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रनों की शानदार पारी भी शामिल है। अब वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक्शन में नजर आएंगे।
यहां पढ़िए: World Cup 2023: क्या भारत का ट्रॉफी का लंबा इंतजार Rohit Sharma-Virat Kohli खत्म कर पाएंगे? पूर्व क्रिकेटर का प्रेडिक्शन हुआ वायरल
इस बीच, मोहम्मद आमिर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा: “विराट कोहली की क्रिकेट डिक्शनरी में दबाव शब्द नहीं है। अगर आप विराट से पूछेंगे तो वह जरूर कहेंगे कि पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में उनकी 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी उनके जीवन की सबसे बेहतरीन पारी थी।
विराट वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सभी टीमों के लिए डेंजरमैन होंगे। वह इस समय टॉप पर है, और बेहतरीन फॉर्म में हैं। उनका आत्मविश्वास इस समय एक अलग ही स्तर पर है, इसलिए सभी टीमों को उनसे सावधान रहने की जरूरत है।”
आपको बता दें, भारत और पाकिस्तान आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगे।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।