Skip to main content

ताजा खबर

World Cup 2023: तो इसका मतलब वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका भी कर सकती है क्वालीफाई?

South Africa Cricket Team (Image Credit- Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी टीमें इस शानदार टूर्नामेंट को अपने नाम करना चाहेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया को इस शानदार टूर्नामेंट को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

हालांकि दक्षिण अफ्रीका को कोई भी टीम हल्के में नहीं लेना चाहेगी क्योंकि उन्होंने हाल ही में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई महत्वपूर्ण मुकाबले जीते हैं। बता दें, दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 5 मुकाबलों की वनडे सीरीज में 3-2 से करारी शिकस्त दी थी।

हाल ही में पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने भी यह कहा था कि दक्षिण अफ्रीका लिमिटेड ओवर्स सीरीज की ट्रॉफी को अपने नाम कर सकती है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन मुख्य कारण जिसको सुन आप भी यह कह सकेंगे की 2023 वर्ल्ड कप की सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका भी क्वालीफाई कर सकती है।

1- बल्लेबाजी लाइनअप में है कई धाकड़ बल्लेबाज

Heinrich Klassen (Pic Source-Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के पास ऐसे कई बल्लेबाज हैं जो विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। टीम के पास डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, एडन मार्करम है जो कभी भी मुकाबले का रुख अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मोड़ सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज को अपने नाम किया था जिसमें एडन मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। चाहे कुछ भी लक्ष्य हो दक्षिण अफ्रीका टीम की बल्लेबाजी उसको आराम से हासिल कर सकती है।

भारत में ज्यदातार फ्लैट पिच देखने को मिल सकती है और ऐसी पिचों में दक्षिण अफ्रीका टीम के बल्लेबाज काफी घातक साबित हो सकते हैं। विरोधी टीम को उनसे बचने के लिए कुछ नए Plans बनाने पड़ेंगे।

2- टेम्बा बावुमा की बेहतरीन कप्तानी कला

Temba Bavuma (Image Source: Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है। दक्षिण अफ्रीका के ऐसे कई मैच रहे हैं जिसमें टेम्बा बावुमा ने बल्लेबाजी के साथ-साथ काफी अच्छी कप्तानी भी की है और कई मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाई है।

टेम्बा बावुमा को यह बात काफी अच्छी तरह से पता है कि उनका कौनसा खिलाड़ी कब बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिला सकता है। चाहें गेंदबाजी में बदलाव हो या फील्डिंग में टेम्बा बावुमा हमेशा अच्छा फैसला लेते हैं।

एक कप्तान के रूप में टीम के सभी खिलाड़ी भी उनकी जमकर प्रशंसा करते हैं। अगर टेम्बा बावुमा की योजना वर्ल्ड कप में बिल्कुल सही बैठी तो दक्षिण अफ्रीका को हराना बहुत ही मुश्किल होगा।

3- टीम के खिलाड़ियों को भारत में खेलने का काफी अनुभव है

david miller (Pic source-twitter)

दक्षिण अफ्रीका को हमेशा ही आईसीसी इवेंट्स में ‘Chokers’ कहा गया है। हालांकि इस बार दक्षिण अफ्रीका को हराना किसी भी टीम के लिए बहुत ही मुश्किल होगा।

टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके कई खिलाड़ी हैं जो भारत में काफी मैच खेल चुके हैं फिर चाहे वो अंतरराष्ट्रीय टीम से हो या इंडियन प्रीमियर लीग में। उन्हें यहां की परिस्थिति के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है।

क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर, कगिसो रबाडा सहित कहीं ऐसे खिलाड़ी हैं जो आगामी टूर्नामेंट में अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। अगर दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच गई तो वो ट्रॉफी को भी अपने नाम कर सकती है।

আরো ताजा खबर

5 खिलाड़ी जो IPL 2025 Mega Auction सबसे महंगे बिके, देखें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए इस समय सऊदी अरब के जेद्दाह में मेगा ऑक्शन जारी है। आज 25 नवंबर, सोमवार...

अपनी पुरानी टीम में हुई Bhuvneshwar Kumar की वापसी, तो कुछ फैन्स हुए खुश तो कुछ ने कसा तंज

Bhuvneshwar Kumar (Image Credit- Instagram)IPL मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को करोड़ों की रकम मिली है, जहां इस लिस्ट में सभी के फेवरेट Bhuvneshwar Kumar का नाम भी...

AUS vs IND: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने दी ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मेजबान के प्रदर्शन का मजाक

Team India (Photo Source: Getty Images)पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया। इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से...

AUS vs IND: “टीम में बदलाव…”, पर्थ टेस्ट में भारत से हार के बाद पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान

Pat Cummins (Photo Source: X)ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया पहली पारी में 150 रनों...