England Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
आईसीसी वर्ल्ड कप में 4 नवंबर को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया जहां एक बार फिर जोस बटलर की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का वर्ल्ड कप 2023 का सफर यहीं खत्म हो गया। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
आकाश चोपड़ा का मानना है कि, इंग्लैंड की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है लेकिन वो ना तो रन चेज कर पा रहे हैं और ना ही टाइटल को डिफेंड कर पा रहे हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 286 रन ही बनाए लेकिन इंग्लैंड ये रन भी चेज नहीं कर पाई।
इंग्लैंड की टीम को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के प्रदर्शन को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि, इंग्लैंड की टीम एक और मैच हार गई। डिफेंडिंग चैंपियंस ना तो डिफेंड कर पा रहे हैं और ना ही इन दिनों कुछ चेज भी कर पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग का न्यौता दिया गया क्योंकि उन्होंने कहा कि बाद में काफी ओस पड़ेगी।
ओस का तो पता नहीं लेकिन ऑस्ट्रेलिया को 286 रन पर रोकने के बावजूद डिफेंडिंग चैंपियन इस मुकाबले को नहीं जीत पाए। ये स्कोर इतना बड़ा नहीं था लेकिन इंग्लैंड की टीम लगातार विकेट गंवाती रही।
वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मैच की बात करें तो यहां ऑस्ट्रेलिया ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और उनका सेमीफाइनल में जाना अब लगभग तय है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 49.3 ओवर में 286 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की यह 7 मैचों में छठी हार है और उनका टॉप-8 में रहना भी अब काफी मुश्किल लग रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती कुछ मैच अच्छे नहीं रहे थे लेकिन अब वो लगातार मुकाबले जीत रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के ऊपर अब चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को किस बात की जल्दी थी भाई?