Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। मंगलवार को कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का एलान किया है। बता दें कि इस समय एशिया कप खेलने के लिए टीम इंडिया श्रीलंका में है।
टीम इंडिया का एलान होने के बाद रोहित शर्मा ने मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दिया। वर्ल्ड कप को लेकर भी रोहित शर्मा ने कई अहम बातें बताई। रोहित शर्मा ने कहा कि, हमने सबसे मजबूत टीम को इकट्ठा करने की कोशिश की है। ये सही है कि कई खिलाड़ियों का सिलेक्शन नहीं हुआ। हमारे पास कई खिलाड़ी मौजूद हैं जिनके पास शानदार प्रतिभा है।
हम चाहते हैं कि, टीम की बल्लेबाजी में गहराई हो: भारतीय कप्तान
रोहित शर्मा ने कहा कि, “हमने टीम इंडिया के सबसे मजबूत टीम को इकट्ठा करने की कोशिश की है। ये सही है कि कई खिलाड़ियों का सिलेक्शन नहीं हुआ। हमारे पास कई खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनके पास शानदार प्रतिभा है। उन खिलाड़ियों में से 15 खिलाड़ियों को चुनना काफी मुश्किल काम है।”
रोहित ने आगे यह भी कहा कि 50 ओवर का फॉर्मेट अलग है। इस टूर्नामेंट के लीग फॉर्मेट में हमें नौ मैच खेलने हैं। हमनें पिछली बार यानी 2019 के वर्ल्ड कप में देखा कि इंग्लैंड टीम ने ये कारनामा कैसे किया है। इस वर्ल्ड कप में हम उसी कारनामे को दोहराने की कोशिश करेंगे।
टीम में ऑलराउंडर के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा कि हर मजबूत टीमों में कुछ ऐसे गेंदबाज भी होते हैं, जो बल्लेबाजी कर सकें। हमारी भी कोशिश है कि टीम की बल्लेबाजी क्रम मजबूत हो। हमें बल्लेबाजी में गहराई बनानी होगी। बल्लेबाजों की गहराई की बात आती है तो 8 और 9 नंबर महत्वपूर्ण हो जाते हैं। वहां हमारे गेंदबाजों का काम विकेट लेने के साथ-साथ कुछ रन बनाना भी है।