BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

World Cup 2023: क्या भारत का ‘टीम माहौल’ है खराब..? दीप दासगुप्ता ने रोहित-विराट का नाम लेकर दिया का बड़ा बयान

World Cup 2023: क्या भारत का ‘टीम माहौल’ है खराब..? दीप दासगुप्ता ने रोहित-विराट का नाम लेकर दिया का बड़ा बयान

#image_title

Virat Kohli Rohit Sharma Deep Dasgupta (Photo Source: X/Twitter)

World Cup 2023 में टीम इंडिया शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रही है। टीम 8 मैचों में 8 जीत और 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। टूर्नामेंट में टीम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग हर डिपार्टमेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए नजर आई है। टीम की इस सफलता का श्रेय माहौल को भी जाता है।

टीम इंडिया लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ बैंगलोर में खेलेगी। मैच से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी दीप दासगुप्ता ने भारतीय टीम के गेम प्लान और टीम माहौल को लेकर बड़ा बयान दिया है-

टीम का माहौल बनाए रखने की जिम्मेदारी सीनियर खिलाड़ियों की है- दीप दासगुप्ता

World Cup 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत के मुकाबले से पहले दीप दासगुप्ता ने स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्लूज शो पर बात करते हुए कहा, ‘गेमप्लान होना बहुत जरूरी है। यदि किसी का गेम प्लान सही है और आपके पास उस गेम-प्लान के साथ खेलने के लिए मेंटल डिसिपलीन है तो इससे बेहतर कुछ नहीं है। क्योंकि अंत में यह सब गेम प्लान के बारे में हैं और उसके बाद जो आता है वो है एक्जीक्यूशन..’

‘टीम रोहित या विराट से सीख सकती है क्योंकि उन्होंने इसे लंबे समय से दिखाया है। और दूसरी चीज टीम का माहौल है। टीम का माहौल बनाए रखने की जिम्मेदारी सीनियर खिलाड़ियों पर आती है।’ दीप दासगुप्ता ने आगे रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों की खूब तारीफ भी की, जो टीम का माहौल बनाए रखने के लिए शानदार काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- World Cup 2023: क्या दिन आ गए है…! चोट की एक्टिंग करने वाला खिलाड़ी अब मैक्सवेल की बराबरी करने में लगा है

World Cup 2023: सिराज और गिल को लेकर दीप दासगुप्ता ने कही ये बात

World Cup 2023, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने आईसीसी वनडे बल्लेबाज और गेंदबाजों की रैकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया है। जिसे लेकर दीप दासगुप्ता ने कहा, ‘हां यह बिल्कुल अच्छी खबर है और हम इस रैकिंग से बहुत खुश है। इसमें सबसे खास बात यह है कि ये लड़के अगली पीढ़ी के खिलाड़ी है।’

वहीं दीप दासगुप्ता से नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया में बदलाव को लेकर सवाल किया गया। जिसका जवाब देते हुए दीप दासगुप्ता ने कहा, ‘नहीं मैं कोई बदलाव नहीं देखना चाहूंगा क्योंकि मैं अनावश्यक बदलाव करने के खिलाफ हूं।’

Exit mobile version