Glenn Maxwell Shadab Khan (Photo Source: X/Twitter)
World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। जिसे भूल पाना मुश्किल है, वह एक ऐसी पारी थी जो सदियों तक याद की जाएगी। अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने काफी जल्दी 7 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर वहां से मैक्सवेल ने टीम का भार अपने कंधो में लिया।
मैक्सवेल को पैर में चोट भी लगी लेकिन वह लड़ते रहे और अंत में टीम को जीत दिलाई। ग्लेन मैक्सवेल की शानदार पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच पाई। पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान हाल ही में ग्लेन मैक्सवेल जैसी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
World Cup 2023: शादाब खान ने उतारी ग्लेन मैक्सवेल की नकल
World Cup 2023 लीग स्टेज में पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा। मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी अभ्यास में जुटे हुए हैं। आपको बता दें अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पैर में चोट के चलते मैक्सवेल अपने दोनों पैरों को हिला पाने में असमर्थ थे।
जिसके चलते वह खड़े-खड़े शॉट मारते हुए नजर आए थे। पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान नेट्स में ग्लेन मैक्सवेल जैसी बल्लेबाजी करने का अभ्यास करते हुए नजर आए। लेकिन वह इसमें पूरी तरह असफल रहे, और शादाब खान का यह वीडियो देख फैंस की हंसी छूट गई।
यह भी पढ़े- बाबर आजम का इरफान पठान को इंटरव्यू देने का दावा निकला फर्जी
यहां देखें शादाब खान का वो वीडियो-
A post shared by ICC (@icc)
World Cup 2023: न्यूजीलैंड के चलते पाकिस्तान का टूटेगा सपना
World Cup 2023 पाकिस्तान टीम के लिए उतना खास रहा नहीं है। लेकिन पिछले दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर टीम ने सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखी हुई है। लेकिन पाकिस्तान के अरमानों पर न्यूजीलैंड पानी फेरते हुए नजर आ रही है। न्यूजीलैंड-श्रीलंका का मुकाबला इस वक्त बैंगलोर में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को 171 रनों पर ऑलआउट कर दिया है। सेमीफाइनल की रेस में आगे बढ़ने के लिए कीवी टीम को रन चेज करना होगा। वहीं अगर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड का पत्ता साफ करना है तो इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराना होगा।