Australia Team (Photo Source: Twitter)
इस साल भारत में वनडे विश्व कप का मुकाबला खेला जाना है। बता दें 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होना है, जो 19 नवंबर तक खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है। वहीं इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल मार्श ने इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल मिचेल मार्श ने अपने बैटिंग आर्डर को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि, वह ओपनिंग की नहीं मिडिल ओवर में खेलने की उम्मीद कर रहे हैं। उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर कर सकते हैं।
मैं मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने की उम्मीद करता हूं- मिचेल मार्श
बता दें मिचेल मार्श ने कहा कि, मैं मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने की उम्मीद करता हूं क्योंकि हमारे पास ट्रैविस हेड और ऑस्ट्रेलिया के तीनों फॉर्मेट्स के बेस्ट खिलाड़ी हैं, इसलिए मैं यह कह सकता हूं कि मैं शायद बल्लेबाजी की शुरुआत नहीं करूंगा।
वहीं जॉर्ज बेली के नेतृत्व में सिलेक्टर चोटिल खिलाड़ियों की वापसी को लेकर उम्मीद कर रहे हैं और भारत के खिलाफ होने वाले मैच में टीम में शामिल होने की संभावना भी जता रहे हैं। बता दें जॉर्ज बेली ने कहा कि, पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल टीम में वापसी की राह पर हैं। फाइनल टीम घोषित होने से पहले साउथ अफ्रीका में अभी भी एक दिवसीय मैच खेले जाने बाकी हैं। उनके बाद दो विश्व कप अभ्यास मैच हैं, जो इस टूर्नामेंट के लिए महत्वपूर्ण होंगे।
बता दें ऑस्ट्रेलियाई टीम खिलाड़ियों के अनफिट होने के कारण चिंता में है। दरअसल कमिंस के हाथ में फ्रैक्चर है, स्मिथ की कलाई में टेंडन की समस्या है, मैक्सवेल घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं और स्टार्क कमर की चोट से उबर रहे हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों की फिटनेस ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बनी हुई है।