Rohit Sharma and Ajit Agarkar (Image Credit- Twitter)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयनसमिति ने आगामी एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। तो वहीं चीफ सेलेक्टर्स चेयरमैन अजीत अगरकर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है वर्ल्ड कप की टीम भी इसी टीम के आस-पास रहने वाली है।
गौरतलब है कि इस बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से खेला जाएगा, जिसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही है। तो वहीं आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा की आखिरी तारीख 5 सितंबर है।
दूसरी ओर, नई दिल्ली में एशिया कप की घोषणा के लिए हुई प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान जब अगरकर से पत्रकारों ने पूछा कि वर्ल्ड कप 2023 की टीम कैसी रहने वाली है, तो अगरकर ने कहा- बिल्कुल आसान हैं, हमने 18 खिलाड़ियों को चुना है, वर्ल्ड कप की टीम भी इसके आस-पास रहेगी।
साथ ही जब अगरकर से शिखर धवन के एशिया कप टीम में ना चुने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- फिलहाल हमारे पास तीन ओपनर हैं, हां ये सच है कि शिखर एक शानदार खिलाड़ी रहा है लेकिन इस समय हमारे पास तीन खिलाड़ी हैं जो वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा
ट्रैवलिंग स्टैंड-बाय खिलाड़ी: संजू सैमसन
ये भी पढ़ें- रिपोर्टर ने से पूछा हैरिस राउफ और शाहीन के लिए कोई प्लान है तो अगरगर ने कहा- विराट कोहली….