World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)
विश्व में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खेल क्रिकेट का क्रेज भारत में अलग ही लेवल पर है। बता दें कि भारत में क्रिकेट को एक त्यौहार की तरह माना जाता है तो क्रिकेटर्स को भगवान का दर्जा प्राप्त है।
हालांकि, कभी-कभी देखा गया है कि कुछ फैंस अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाते हैं, और उनकी आंखे नम हो जाती है। लेकिन आपने ऐसा बहुत ही कम सुना होगा कि किसी फैन ने क्रिकेट की वजह से किसी बड़े अपराध को अंजाम दिया हो।
बता दें कि हाल में भी खत्म हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के दौरान घटी, एक ऐसी खबर उत्तरप्रदेश से सामने आ रही है, जिसे पढ़कर आप सन्न रह जाएंगे। बता दें कि यूपी के एक शख्स ने वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान बेटे द्वारा टीवी स्विच ऑफ करने पर उसकी हत्या कर दी है।
बता दें कि इंडिया टुडे की एक खबर के अनुसार यह शख्स यूपी के कानपुर का बताया जा रहा है और यह घटना उस वक्त घटी जब वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के समय दीपक निषाद अपने पिता गणेश निषाद को कहता है कि पहले आप खाना खा लें, उसके बाद मैच देखें।
तो वहीं दीपक अपनी बात को अनसुना देखकर, इसे अपनी अवहेलना समझता है और तुरंत टीवी बंद कर देता है। लेकिन इसके बाद यह बहस लड़ाई में बदल जाती है, और इस लड़ाई के दौरान गणेश एक बिजली के तार से दीपक का गला दबा देता है। हालांकि, हत्या करने के बाद गणेश भाग जाता है, लेकिन यूपी पुलिस उसे पकड़ लेती है। फिलहाल गणेश को पुलिस हिरासत में लेने के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है।