Skip to main content

ताजा खबर

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले नेट्स में 2.5 घंटे तक प्रैक्टिस करते दिखे विराट कोहली

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले नेट्स में 2.5 घंटे तक प्रैक्टिस करते दिखे विराट कोहली

Virat Kohli Practice. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ब्रेक के बाद मैदान पर लौट आए हैं और आगामी रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के वर्ल्ड कप के पहले मैच की तैयारी कर रहे हैं। विराट कोहली, जो क्रिकेट में अपनी डेडिकेशन के लिए जाने जाते हैं उन्होंने टूर्नामेंट से पहले भारत के पहले अभ्यास सत्र के दौरान नेट सत्र में जमकर पसीना बहाया।

नेट सत्र में कोहली ने थ्रो-इन के साथ अपने ट्रेनिंग की शुरुआत की। इसके बाद वो लोकल नेट गेंदबाजों के खिलाफ नेट्स में बल्लेबाजी की। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि इस दो घंटे के सत्र को अतिरिक्त 45 मिनट तक बढ़ाया गया था। ऐसा शायद इसलिए भी किया गया क्योंकि वो पिछले कुछ दिनों से ब्रेक पर थे और उन्हें शायद अधिक मैच सिमुलेशन की जरूरत थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे विराट

आपको बता दें कि भारत के दोनों वार्म अप मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे और टीम को एक भी मैच में नहीं खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भाग लिया था। हालांकि उस सीरीज के पहले दो मैचों में विराट को आराम दिया गया था लेकिन उन्होंने राजकोट में अंतिम एकदिवसीय मैच में 61 गेंदों पर 56 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी क्लास का प्रदर्शन किया।

बता दें कि, नेट सत्र में विराट कोहली के साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जड़ेजा, बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर, कुलदीप यादव भी शामिल थे। जडेजा, एक ही अनुशासन तक सीमित रहने वाले नहीं हैं, उन्होंने गेंदबाजी से शुरुआत की और बाद में बल्लेबाजी की भी प्रैक्टिस की। इस बीच, कुलदीप और पांड्या ने अपनी गेंदबाजी पर ध्यान दिया और उसके बाद वो कुछ समय तक गेंदबाजी करते हुए दिखे।

जहां ‘किंग कोहली’ एंड कंपनी ने खूब पसीना बहाया, वहीं कप्तान रोहित शर्मा सहित टीम के बाकी खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए नहीं पहुंचे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले मुकाबले से पहले के दिनों में, टीम इंडिया के प्लेयर्स रणनीतियों को बेहतर बनाने के लिए और अधिक से अधिक नेट्स सत्र में शामिल होने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: अगर सूर्यकुमार यादव का बल्ला चला तो वर्ल्ड कप भारत के नाम होगा

আরো ताजा खबर

अभी से बड़े-बड़े बयान दे रहे हैं RCB वाले Krunal Pandya, हो क्या गया है उनको?

Krunal Pandya (Image Credit- Instagram)IPL में एक बार फिर से Krunal Pandya अपने भाई हार्दिक पांड्या के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे, जहां क्रुणाल को इस बार RCB टीम ने...

CSK SWOT Analysis: IPL 2025 के लिए क्या है चेन्नई की ताकत और कमजोरी, पढ़िए पूरा विश्लेषण

CSK. (Source:X/Twitter)IPL 2025 के लिए दो दिनों का मेगा ऑक्शन का आयोजन साऊदी अरब के जेद्दा में हुआ। इस ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने आगामी सीजन के लिए एक मजबूत...

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, हेड कोच गंभीर ने बीच में छोड़ा ऑस्ट्रेलिया का दौरा, बड़ी वजह आई सामने

Gautam Gambhir (Photo Source: X)टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ‘फैमली इमरजेंसी’ के कारण ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत लॉयट आ गए हैं। हालांकि, गंभीर 6 दिसंबर से शुरू होने...

पर्थ में मिली जीत के बाद Jasprit Bumrah ने दिया बड़ा बयान, जिसे सुन मेजबान टीम के खड़े हुए कान

Jasprit Bumrah (Image Credit- Instagram)ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में Jasprit Bumrah ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी, वहीं उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने जीत की कहानी...