BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

World Cup 2023: एंजेलो मैथ्यूज ने शाकिब अल हसन से लिया बदला, घड़ी की ओर इशारा कर भेजा पवेलियन

World Cup 2023 एंजेलो मैथ्यूज ने शाकिब अल हसन से लिया बदला घड़ी की ओर इशारा कर भेजा पवेलियन

#image_title

BAN v SL (Photo Source: Getty Images)

कल (6 नवंबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज Timed Out हुए और इंटेरनेशनल क्रिकेट में इस तरह से आउट होने वाले वो पहले बल्लेबाज बने। उनके इस तरह से आउट होने को लेकर पूरे क्रिकेट जगत में बवाल मचा हुआ है।

दरअसल जब मैथ्यूज बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करने आए थे तो उनके हेल्मेट का स्ट्रैप टूट गया था। इसके चलते उन्हें निर्धारित समय से ज्यादा समय पहले बॉल खेलने के लिए लग गया। ऐसे में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने आउट की अपील कर दी। नियम के चलते अंपायर्स को मैथ्यूज को आउट देना पड़ा, अब इसको लेकर चारों ओर चर्चा हो रही है।

एंजेलो मैथ्यूज ने लिया शाकिब अल हसन से बदला

जिस तरह से शाकिब ने मैथ्यूज को आउट किया उसे देखकर कोई भी खुश नहीं था लेकिन इसी मैच में मैथ्यूज ने अपना बदला भी ले लिया। बांग्लादेश की पारी में शाकिब अल हसन और किसी का नहीं बल्कि एंजेलो मैथ्यूज का ही शिकार हो गए, जिसके बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी ने उनको ट्रोल भी किया। दरअसल, बांग्लादेश की पारी का 32वां ओवर श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज डाल रहे थे। ओवर की पहली गेंद पर सेट शाकिब अल हसन स्ट्राइक पर थे।

शाकिब उनकी गेंद पर चकमा खा गए और गेंद बल्ले का बाहरी ले गया। गेंद हवा में पिच के पास ही खड़ी हो गई। ऐसे में चरिथ असलंका ने डाइव मारकर गजब का कैच लपक लिया। ऐसे में शाकिब 12 चौके और 2 छक्कों के चलते 82 रन बनाकर आउट हो गए। मैथ्यूज ने उन्हें आउट कर हाथ की ओर देखते हुए टाइम का इशारा किया। उनका यह रिएक्शन बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

यहां देखिए एंजेलो मैथ्यूज का वो वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

बहरहाल, दिल्‍ली में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 49.3 ओवर में 279 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बांग्‍लादेश ने 41.1 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्‍य को हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट का शिकार का खुश नहीं हैं शाकिब अल हसन!

Exit mobile version