Skip to main content

ताजा खबर

World Cup 2023: ‘उनके फैंस इससे कहीं बेहतर परफॉर्मेंस के हकदार हैं’- बांग्लादेशी टीम को लेकर बोले इरफान पठान

Irfan Pathan. (Photo Source: CricTracker)

वर्ल्ड कप 2023 में अब तक बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम ने अब तक कुल छह मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें पांच में हार मिली है। यहां तक कि कल बांग्लादेशी टीम का मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ था और वहां भी उनको हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद से बांग्लादेश के फैंस जमकर अपनी टीम को ट्रोल कर रहे हैं।

बांग्लादेश का वर्ल्ड कप में लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश टीम के अंदर क्या कमी है और उन्हें किन चीजों में सुधार की जरूरत है। शाकिब अल हसन के मुताबिक अगर बांग्लादेश को अपनी क्रिकेट में सुधार करना है तो फिर अंदरूनी चीजों के साथ बाहर के मामलों को भी जल्दी सुलझाना होगा।

इरफान पठान ने दी बांग्लादेशी टीम को अहम सलाह

इरफान पठान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के बाद ट्वीट करके बांग्लादेश के परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, बांग्लादेश को अपनी क्रिकेट में सुधार करने के लिए मैदान की अंदर की चीजों के अलावा बाहर की चीजों पर भी ध्यान देना होगा। उनके फैंस उन्हें काफी ज्यादा सपोर्ट करते हैं और इसी वजह से वो बेहतर परफॉर्मेंस के हकदार हैं।”

गौरतलब है कि, वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले तमीम इकबाल और कप्तान शाकिब अल हसन के बीच विवाद हो गया था। तमीम इकबाल ने कहा था कि वो वर्ल्ड कप में केवल कुछ ही मुकाबले खेल पाएंगे। इसके बाद शाकिब अल हसन ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा था। वहीं अब शाकिब अल हसन का मानना है कि, इस विवाद का असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा है।

वहीं नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच की बात करें तो वहां शाकिब अल हसन की टीम को 87 रनों से हार का सामना करना पड़ा। नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 229 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.2 ओवर में सिर्फ 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 68 रनों की पारी खेली, वहीं गेंदबाजी में पॉल वैन मीकरन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मैच को लेकर काफी डरे हुए हैं केएल राहुल!

আরো ताजा खबर

“इज्जत वहीं देता है जिसकी अपनी होती है…” बाबर आजम के चक्कर में टीवी पर सलमान बट ने ले लिया पंगा; देखें वीडियो

Babar Azam (Photo Source: Getty Images)पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर कप्तानी छोड़ दी है। बाबर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैन्स को इसकी जानकारी दी।...

PAK के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, बेन स्टोक्स हुए बाहर

Ben Stokes (Photo Source: Getty Images)पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल कप्तान बेन स्टोक्स मुल्तान में पाकिस्तान के...

IND vs BAN: आगामी टी20 सीरीज में इन तीन युवा खिलाड़ियों को अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जाएगा

Abhishek Sharma (Image Credit- Twitter X)टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अब तीन मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से हो रही है। इन दोनों टीमों के बीच...

Women’s T20 World Cup 2024: Match-8: WI-W vs SCO-W: वेस्टइंडीज महिला और स्कॉटलैंड महिला के बीच मैच कौन जीतेगा?

WI-W vs SCO-W (Photo Source: Getty Images)WI-W vs SCO-W Match Preview (मैच प्रीव्यू): महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मुकाबला वेस्टइंडीज महिला (West Indies) और स्कॉटलैंड महिला (Scotland) के...