Mohmmed Shami. (Photo Source: Pankaj Nangia/Getty Images)
टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराकर छठी खिताब अपने नाम की। इस मैच के बाद भारतीय टीम के सभी प्लेयर्स की आंखें नम थी। किसी के लिए भी यकीन पर पाना मुश्किल था कि टीम इंडिया ये मैच हार गई है।
इस मैच के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की थी उन्होंने फाइनल मुकाबला हारने के बाद अपनी भावनाएं व्यक्त की। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में शमी ने कुल 7 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए।
मैच हारने के बाद मोहम्मद शमी ने दिया बड़ा बयान
वहीं मैच हारने के बाद मोहम्मद शमी ने कहा कि, “हमारे लिए यह यकीन कर पाना मुश्किल है कि हम मैच हार गए, लेकिन अभी भी हमारा सिर ऊंचा है क्योंकि हमने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।”
मैच की बात करें तो भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 240 का मामूली स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली और भारतीय फैन्स को एक बार फिर से निराश होना पड़ा। ट्रैविस हेड ने 137 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और टीम की खिताबी जीत में सबसे अहम योगदान दिया।
वहीं मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।रोहित शर्मा ने कहा, रिजल्ट हमारे फेवर में नहीं रहा, क्योंकि हम आज बेहतर खेल नहीं दिखा पाए। हमने हर एक चीज ट्राई किया लेकिन चीजें हमारे पक्ष में नहीं गईं। अगर 20-30 रन और होते तो शायद मुकाबला होता। केएल राहुल और विराट कोहली के बीच जब साझेदारी हो रही थी तो हम 270-280 की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन उसके बाद हम विकेट गंवाते रहे और मुकाबला हार गए।
जब आप सिर्फ 240 रन ही बना पाएं तो फिर विकेट लेने की जरूरत होती है लेकिन क्रेडिट मार्नस लैबुशेन और ट्रैविस हेड को जाता है जिन्होंने एक बेहतरीन साझेदारी की। हमने हर एक चीज ट्राई किया लेकिन मुझे लगता है कि लाइट्स के अंदर बैटिंग थोड़ी आसान हो गई। हालांकि हम इसका बहाना नहीं बना सकते हैं। हमको पता था कि लाइट्स के अंदर बैटिंग आसान हो जाएगी