IND vs SL (Photo Source: X/Twitter)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के आगाज में अब 20 दिन से कम का समय समय रह गया है। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर Atul Wassan ने Team India के 13 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे के अंत को लेकर बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान भारत की जीत की संभावना को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसके चलते वह भारतीय फैंस के निशाने पर आ सकते हैं। अतुल वासन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 जीतने के लिए “हॉट फेवरिट” नहीं है।
अतुल वासन को नहीं लगता Team India इस बार भी वर्ल्ड कप जीतेगी
वासन ने कहा कि आगामी मेगा इवेंट में टीम इंडिया की संभावनाएं उन पिचों पर निर्भर करेंगी जिन पर वे खेलेंगे। अतुल वासन ने ANI के हवाले से कहा भारतीय प्रशंसकों का मानना है कि हमारी टीम इस साल वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के लिए प्रबल दावेदार हैं।
यहां पढ़िए: जब Virat Kohli ने कहा था कि मैंने Rohit Sharma से ज्यादा भुलक्कड़ आदमी नहीं देखा
लेकिन, मेरा मानना है कि अगर हमारी टीम खिताब के लिए पसंदीदा टीम के रूप में टूर्नामेंट में प्रवेश करती है, और वो जल्दी बाहर हो जाती है, तो सभी प्रशंसकों का दिल टूट जाएगा जैसा कि पिछले 13 वर्षों से होता आ रहा है। इसलिए, मेरा मानना है कि हम सभी को हमारी टीम की जीत की संभावनाओं को लेकर थोड़ा सावधानीपूर्वक उम्मीदें लगानी चाहिए और मैं तो कहूंगा कि हमें अपनी अपेक्षाओं पर काबू कर लेना चाहिए, ताकि हम सभी का दिल न टूटे।
‘हमारी टीम खिताब के लिए सबसे पसंदीदा नहीं है’
मुझे लगता है कि भारत वर्ल्ड कप 2023 जीतने के लिए सबसे पसंदीदा नहीं हैं। टूर्नामेंट में हमारी संभावनाएं इस बात पर निर्भर करेंगी कि हम एशिया कप 2023 में जीत के बाद से कैसे आगे बढ़ते हैं और किस तरह की पिचों पर खेलते हैं। हर कोई वर्ल्ड कप में भारत के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है और हमारी टीम संतुलित और व्यवस्थित नजर आ रही है। चलो, हम सभी अच्छे की उम्मीद करते हैं।