Misbah-ul-Haq & Shreyas Iyer (Photo Source: Getty Images)
जारी वनडे वर्ल्ड कप में अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक एकमात्र ऐसी टीम है जो एक भी मुकाबला नहीं हारी है। वैसे तो टीम इंडिया ने अब तक इस वर्ल्ड कप में सभी डिपार्टमेंट में अच्छा काम किया है। लेकिन श्रेयस अय्यर जिस तरह से पिछले कुछ मैचों में आउट हुए हैं वो टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
इस टूर्नामेंट में अब तक श्रेयस अय्यर के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है। खेले गए छह मैचों में श्रेयस अय्यर का स्कोर 0, 25*, 53*, 19, 33 और 4 कुछ ऐसा है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक का मानना है कि हार्दिक पांड्या के फिट होने पर अय्यर को बाहर होना पड़ सकता है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने शॉर्ट गेंद के खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाज की तकनीक की खामियों को लेकर भी बात की।
मिस्बाह उल हक ने बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी
A Sports के कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए मिस्बाह उल हक ने कहा, हार्दिक पांड्या फिट होने के बाद खेलेंगे ही। नंबर-5 पर केएल राहुल जैसे क्लास प्लेयर को मौका देना सही नहीं है। वह नंबर-4 का खिलाड़ी है। उन्हाेंने कहा कि हार्दिक के वापस आने पर सूर्यकुमार यादव नंबर-6 पर तो रवींद्र जडेजा नंबर-7 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में श्रेयस अय्यर के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा।
आपको बता दें कि अय्यर वर्ल्ड कप 2023 में अब तक एक ही अर्धशतक लगा सके हैं। वे 3 बार 20 रन के आंकड़े को नहीं छू सके हैं। मिस्बाह उल हक ने कहा कि श्रेयस अय्यर ने जरूर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक जड़ा। लेकिन तेज गेंदबाजी के खिलाफ उनका औसत 19-20 के आस-पास है। वे शॉर्ट गेंदों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं।
ऐसे में यदि विरोधी टीमों को आपकी कमजोरी के बारे में पता होगा, तो वे इसका फायदा उठाना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि अय्यर शॉर्ट गेंद के खिलाफ काफी सोच रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी वे इसी तरह आउट हुए। उसका अगला पैर शॉर्ट गेंद खेलने की स्थिति में ही नहीं रहता। वे इस तरह की गेंद को छोड़ भी नहीं पा रहे हैं।