BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

World Cup से पहले सलमान बट ने गिनाई टीम इंडिया की गलतियां, कहा- वे अच्छी तरह से…

#image_title

Salman Butt (Photo Source: Twitter)

इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर सभी टीमें अभी से ही तैयारियों में लग गई है। बता दें 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, इस मुकाबले से पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी राय रखी है।

बता दें पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट ने भी टीम इंडिया को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, उनका कहना है कि भारत स्पिनर्स को अच्छी तरह से नहीं खेल रहा। साथ ही उनका कहना है कि भारत को शिखर धवन की जरूरत पड़ेगी।

अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए सलमान बट ने कहा कि, हाल के दिनो में, टीम इंडिया स्पिनर्स को अच्छी तरह से नहीं खेल रही है। वे परंपरागत रूप से स्पिनर्स के खिलाफ मजबूत हैं, लेकिन अब आपको वह नियंत्रण नहीं दिखता। इसलिए इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

हर दौरे पर बहुत ज्यादा बदलाव होते हैं- सलमान बट 

सलमान बट ने आगे कहा कि, हर दौरे पर बहुत ज्यादा बदलाव होते हैं। अब समय आ गया है, विश्व कप से पहले आप अपने 15 खिलाड़ियों को चुने और प्रत्येक खिलाड़ी अपनी भूमिका जानता हो। अगर आप किसी को आराम देना चाहते हैं और विभिन्न कॉम्बिनेशन को आजमाना चाहते हैं तो एक ए टीम ही भेजें। सभी खिलाड़ियों को आराम करने दें।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, अगर आपकी पहली XI के आधे खिलाड़ी वहां हैं और आधे नहीं हैं, तो आप यह नहीं कह सकते कि यह आपकी मुख्य टीम है। सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, शुभमन गिल.. कोई भी खिलाड़ी नया नहीं है। उनके पास वनडे में दोहरे शतक हैं, आईपीएल में शतक हैं। अजिंक्य रहाणे ने जिस तरह से आईपीएल में खेला है और जिस तरह से उन्होंने टेस्ट में वापसी की है वह एक संभावित विकल्प हैं। टीम इंडिया को शिखर धवन की भी जरूरत पड़ेगी।

सलमान बट ने आगे कहा कि, मुझे दाएं हाथ के बल्लेबाजों में से कोई भी टॉप क्रम का बल्लेबाज नहीं दिखता, जो उनके जितना अच्छा ओपनिंग कर सके। या तो शिखर धवन और शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं और रोहित शर्मा एक क्रम नीचे आकर खेल सकते हैं, या फिर रोहित शिखर के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। विश्व कप में टीम इंडिया को अनुभव की जरूरत है। इसलिए उन्हें नंबर 5 या नंबर 6 पर भी एक खिलाड़ी की जरूरत है, या तो वह राहुल हो सकते हैं या फिर वह रहाणे हो। जब दबाव होता है तो युवा खिलाड़ी डगमगाने लगते हैं। ऐसे में दवाब में आपको अनुभव की जरूरत होती है।

यहां पढ़ें: द ओवल में गेंद बदलने के मामले ने पकड़ा तूल, Dukes गेंद बनाने वालों ने लिया कड़ा फैसला

Exit mobile version