ICC (Image Credit- Twitter)
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इसके लिए तैयार है। हालांकि अभी 50 ओवर फॉर्मेट वर्ल्ड कप की शुरुआत भी नहीं हुई है लेकिन इसी बीच अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा अपडेट भी सामने आया है।
बताया जा रहा है कि भारत पाकिस्तान मैच को देखते हुए इसमें करीब 34,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। जो पहले के मुकाबले काफी अधिक होगी। यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे पसंदीदा वेन्यू भी होगा। दरअसल, क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला यूनाइटेड स्टेट्स के न्यूयॉर्क शहर में खेला जाएगा। यह मैच न्यूयूॉर्क के आइजनहावर पार्क में होगा।
वेस्टइंडीज और USA करेगा 2024 टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी
आपको बता दें कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी यूनाइटेड स्टेट्स (USA) और वेस्टइंडीज करेगा। वर्ल्ड कप के कई मैच वेस्टइंडीज में तो कई अमेरिका में खेले जाएंगे। 4 जून से इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत होगी ,30 जून को फाइनल मैच के साथ यह समाप्त हो जाएगा।
आईसीसी की एक टीम ने यूएसए में कुछ वेन्यू को शॉर्टलिस्ट किया था। इन मैदानों पर पहली बार कोई बड़े इंटरनेशनल क्रिकेट इवेंट का आयोजन होगा। इसमें फ्लोरिडा का लॉडरहिल भी है जहां पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले भी मुकाबला खेला जा चुका है। इसके अलावा मोरिसविले, डलास और न्यूयॉर्क को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है। स्टेडियम को लेकर आखिरी फैसला आईसीसी अगले कुछ महीनों में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और यूएसए क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर करेगी।
फ़िलहाल तो सभी की नजरें 14 नवंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुक़ाबले पर है। आपको बता दें कि, वहीं, हाल ही में दोनों टीमों के बीच एशिया कप में भिड़ंत हुई थी। दोनों टीमों के बीच पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था और दूसरे मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें: बड़े ही खास अंदाज में टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2023 की जर्सी हुई लांच..