BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

World Cup टीम में Shardul Thakur का नाम देख भड़का एस श्रीकांत का गुस्सा, कहा- मैं कहता हूं मूर्ख मत बनें कि उनके नाम…..

World Cup टीम में Shardul Thakur का नाम देख भड़का एस श्रीकांत का गुस्सा, कहा- मैं कहता हूं मूर्ख मत बनें कि उनके नाम…..

#image_title

Kris Srikkanth (Photo Source: Twitter)

इस साल भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। ऐसे में भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान होते ही फैंस और एक्सपर्ट्स ने कई सवाल उठाए हैं। जिसमें सबसे बड़ा सवाल शार्दुल ठाकुर के चयन को लेकर उठ रहा है।

दरअसल कुछ दिग्गज खिलाड़ियों का कहना है कि, वर्ल्ड कप टीम में शार्दुल ठाकुर को मौका देना सही फैसला नहीं है। इस कड़ी में भारत के पूर्व खिलाड़ी एस श्रीकांत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि, शार्दुल ठाकुर 10वें नंबर पर जाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह 10 ओवर भी नहीं डाल रहे हैं। ऐसे में उनका चयन होना सही निर्णय नहीं है।

बता दें स्टार स्पोर्ट्स के एक लाइव शो के दौरान श्रीकांत ने कहा कि, सभी यह कह रहे हैं कि हमें नंबर 8 पर एक बल्लेबाज की जरूरत है। किसको नंबर 8 पर बल्लेबाजी की जरूरत है? वह 10 ओवर भी नहीं डाल रहे हैं।  नेपाल के खिलाफ मैच में उन्होंने कितने ओवर की गेंदबाजी की? सिर्फ 4, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे जैसी टीमों के खिलाफ उनके प्रदर्शन मत देखिए। हां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, दिमाग में रख लें लेकिन उसको महत्व मत दीजिए।

मैं कहता हूं ओवर ऑल औसत देखकर मूर्ख मत बनिए- श्रीकांत

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, आप न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके परफॉरमेंस को देखिए। इसलिए मैं कहता हूं ओवर ऑल औसत देखकर मूर्ख मत बनें, इससे सही तस्वीर नहीं दिखती। हमेशा व्यक्तिगत मैचों को देखें।

श्रीकांत ने आगे कहा कि, 2011 विश्व कप टीम पर नजर डालें। क्या मैं बताऊं कि रिजर्व कौन थे? दरअसल दो स्पिनर थे – आर अश्विन और पीयूष चावला और मुनाफ पटेल के रूप में एक मध्यम तेज गेंदबाज भी था। साथ ही यूसुफ पठान के रूप में एक बल्लेबाज भी था।

यहां पढ़ें: Asia Cup 2023: पाकिस्तान टीम की बढ़ सकती है मुश्किलें, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में नसीम शाह हुए चोटिल

Exit mobile version