BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

World Cup टीम में Marnus Labuschagne के शामिल ना होने पर चीफ सेलेक्टर George Bailey ने दिया बड़ा बयान

#image_title

Marnus Labuschagne and George Bailey (Image Credit- Twitter)

George Bailey on Marnus Labuschagne: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान चीफ सेलेक्टर जाॅर्ज बैली ने बड़ा बयान देते हुए, बताया है कि आखिर क्यों मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा आगामी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय कंगारू टीम में नहीं चुना गया है।

गौरतलब है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज 7 अगस्त, सोमवार को भारत में 5 अक्टूबर, 2023 से शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 18 सदस्यीय टीम चुन ली है। और आगामी वर्ल्ड कप में पैट कमिंस कंगारू टीम की कमान संभालते हुए नजर आने वाले हैं।

Marnus Labuschagne को लेकर जाॅर्ज बैली ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया ए 3 मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ए का सामना करने वाली है, जिसमें मार्नस लाबुशेन खेलते हुए नजर आएंगे। तो वहीं इस शेड्यूल की घोषणा के वक्त जाॅर्ज बैली ने पत्रकारों से कहा-

हम जानते हैं कि मार्नस अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में वनडे टीम में जगह बनाए रखने के लिए काफी अच्छे हैं, लेकिन हम उन्हें लगातार उस भूमिका में नहीं देख पाए हैं जो हम चाहते हैं। सच कहें तो हम मार्नस को लेकर स्पष्ट हैं, वह कुछ समय तक ऑस्ट्रेलिया ए का हिस्सा बनने जा रहा है, जहां पर वह व्हाइट बाॅल क्रिकेट पर ध्यान दे सके।

बैली ने आगे कहा- साफ है कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जो टीम हमें मिली है, वह वर्ल्ड कप के लिहाज से सबसे आगे है। लेकिन मार्नस लाबुशेन के पास जितना स्किल और उसकी उम्र है, उससे हमें इस बात में कोई संदेह नजर नहीं आता कि वह भविष्य में वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम:

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और एडम जंपा।

Exit mobile version