Trent Boult (Photo Source: Twitter)
ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास के कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार रहे हैं। गौरतलब है कि कीवी टीम को वर्ल्ड कप 2015 और 2019 के फाइनल में पहुंचाने में बोल्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
तो वहीं अब एक बार फिर ट्रेंट बोल्ट भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए एकदम तैयार हैं। हालांकि, एक समय फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए बोल्ट ने न्यूजीलैंड टीम का सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट ठुकरा दिया था।
लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के चलते उन्हें पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए कीवी टीम में शामिल किया गया और फिर वर्ल्ड कप के लिए भी उनका चयन हुआ। दूसरी ओर, वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि विश्व कप के लिए चयन की कभी गारंटी नहीं थी।
Trent Boult ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ट्रेंट बोल्ट ने डेली स्टार से कहा- विश्व कप के लिए चयन की कभी गारंटी नहीं थी। मुझे इसमें जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी, इसलिए मैं अब यहां आकर खुश हूं। किट पहनकर वापसी करना एक अच्छा एहसास है और मैं इसके लिए अधिक इंतजार नहीं कर सकता।
बोल्ट ने आगे कहा- मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे कुछ विश्व कप फाइनल (2015, 2019) में खेलने का मौका मिला, लेकिन टीम हारी और मैं उस तरफ था। यह एक बेकार बात है, लेकिन आप सफल होने के लिए असफलता से सीखते हैं। मुझे लगता है कि इस अनुभव के साथ मैं उनके लिए (न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम) एक बेहतर क्रिकेटर हूं।
ये भी पढ़ें- ODI World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए अधिकारियों की हुई घोषणा