Skip to main content

ताजा खबर

Women’s T20 World Cup 2024: Match-8: WI-W vs SCO-W: वेस्टइंडीज महिला और स्कॉटलैंड महिला के बीच मैच कौन जीतेगा?

WI-W vs SCO-W (Photo Source: Getty Images)

WI-W vs SCO-W Match Preview (मैच प्रीव्यू):

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मुकाबला वेस्टइंडीज महिला (West Indies) और स्कॉटलैंड महिला (Scotland) के बीच 6 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

वेस्टइंडीज को साउथ अफ्रीका ने पिछले मुकाबले में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 17.5 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया।

स्कॉटलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में 16 रनों से हार झेलनी पड़ी। बांग्लादेश महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए थे। स्कॉटलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 103 रन ही बना पाई।

WI-W vs SCO-W Match Details (मैच जानकारी):

मैच
जानकारी
मैच
वेस्टइंडीज महिला बनाम स्कॉटलैंड महिला, 8वां मैच
वेन्यू
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
दिन और समय
6 अक्टूबर, रविवार, शाम 7ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
Disney+ Hotstar & Star Sports Network, Doordarshan

Head to Head Records (हेड टू हेड रिकॉर्ड) महिला टी20 वर्ल्ड कप में:

महिला टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड का एक भी बार आमना-सामना नहीं हुआ है।

Pitch Report (पिच रिपोर्ट):

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेल के सबसे छोटे प्रारूप में एक संतुलित सतह प्रदान करता है। यहां गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को ही समान रूप से मदद मिलती है। हालांकि, स्पिनरों को आमतौर पर यहां कुछ टर्न मिलता है।

Probable Playing XIs (संभावित प्लेइंग 11):

वेस्टइंडीज महिला (West Indies Women)

हेली मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, स्टेफनी टेलर, डिएंड्रा डॉटिन, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), चिनेले हेनरी, आलिया एलेने, ज़ैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, शमिलिया कॉनेल

स्कॉटलैंड महिला (Scotland Women)

सास्किया होर्ले, सारा ब्राइस (विकेट कीपर), कैथरीन ब्राइस (कप्तान), ऐल्सा लिस्टर, प्रियानाज चटर्जी, डार्सी कार्टर, लोर्ना जैक, कैथरीन फ्रेजर, रेचल स्लेटर, अब्ताहा मकसूद, ओलिविया बेल

यहां पढ़े- West Indies Women vs Scotland Women, Match-8 Dream11 Prediction

Probable Best Batter of the Match (संभावित बेस्ट बल्लेबाज)-

वेस्टइंडीज की बल्लेबाज स्टेफनी टेलर ने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 41 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली थी। स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में टेलर अच्छी बल्लेबाजी कर सकती है।

Probable Best Bowler of the Match (संभावित बेस्ट गेंदबाज)-

वेस्टइंडीज की कप्तान हीली मैथ्यूज ने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 ओवर में 22 रन दिए थे। वह आगामी मैच में भी फॉर्म बरकरार रख सकती है।

WI-W vs SCO-W Today’s Match Prediction: वेस्टइंडीज महिला टीम जीत दर्ज करेगी

सिनैरियो 1

वेस्टइंडीज महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

पावरप्ले स्कोर- 35-45

पहली पारी का स्कोर- 150-170

वेस्टइंडीज महिला ने जीत दर्ज की

सिनैरियो 2

स्कॉटलैंड महिला ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

पावरप्ले स्कोर- 30-40

पहली पारी का स्कोर- 100-120

वेस्टइंडीज महिला टीम ने जीत दर्ज की

यहां देखिए- West Indies Women vs Scotland Women, Match-8 Live Score

আরো ताजा खबर

एक्स पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले अकाउंट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली, टाॅप-10 रोहित-धोनी शामिल 

Virat Kohli, Rohit Sharma, and MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली, एमएस धोनी और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा, भारत के कुछ शानदार क्रिकेटरों...

एलिसा हीली को चीयर करने के लिए शारजाह स्टेडियम पहुंचे मिचेल स्टार्क, ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान सिंगल डिजिट स्कोर पर हुई आउट

Mitchell Starc and Alyysa Healy (Pic Source-X)इस समय आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शानदार मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में...

‘मुझे थोड़ा अफसोस होता है’ पाकिस्तान क्रिकेट की वर्तमान हालत पर विचार करते हुए रविचंद्रन अश्विन

Ravichandran Ashwin and Babar Azam (Image Credit- Twitter X)पाकिस्तान क्रिकेट इस समय अपने सर्वकालिक न्यूनतम स्तर का सामना कर रहा है। बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के...

अक्टूबर 5, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Mumbai Team Irani Cup 2024, Virat Kohli, Jemimah Rodrigues, Harmanpreet Kaur, Rinku Singh (Photo Source: X/Twitter)1. “यह विराट के लिए इंग्लैंड का आखिरी दौरा हो सकता है”- स्टुअर्ट ब्रॉड ने...