BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Women’s T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ने किया स्क्वॉड का ऐलान, निदा डार की जगह यह खिलाड़ी करेंगी कप्तानी

Women’s T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ने किया स्क्वॉड का ऐलान, निदा डार की जगह यह खिलाड़ी करेंगी कप्तानी

Women’s T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ने किया स्क्वॉड का ऐलान, निदा डार की जगह यह खिलाड़ी करेंगी कप्तानी

Fatima Sana (Photo Source: X/Twitter)

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 3 से 20 अक्टूबर तक यूएई में खेला जाएगा। आगामी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने निदा डार को हटाकर फातिमा सना को कप्तानी सौंपी है। हाल ही में श्रीलंका में हुए महिला एशिया कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन खराब था, शायद इसी कारण बोर्ड ने कप्तान बदला है।

22 साल की फातिमा पहली बार किसी ICC T20I टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करने वाली है। उन्होंने इससे पहले दो वनडे मैचों में पाकिस्तान की कमान संभाली है। एक मैच में पाकिस्तान को हार मिली थी, वहीं एक मैच में टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर ओवर में जीत हासिल की थी। फातिमा ने पाकिस्तान के लिए अब तक 41 वनडे और 40 टी20 मुकाबले खेले हैं।

पाकिस्तान ने नहीं किए ज्यादा बड़े बदलाव

पाकिस्तान ने एशिया कप 2024 के स्क्वॉड के ज्यादातर खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। स्क्वॉड में सिर्फ एक ही बदलाव किया गया है, सदम शमास की टीम में वापसी हुई है, जो पिछले टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थीं। शमास ने विकेटकीपर-बल्लेबाज नाजिहा अल्वी को रिप्लेस किया है।

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान के स्क्वॉड में, आलिया रियाज, मुनीबा अली, नशरा संधू, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, तुबा हसन, सदफ शमास, निदार डार और फातिमा सना ये 10 ऐसी खिलाड़ियां है, जिन्होंने पिछला महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला है। चयनकर्ताओं ने अनकैप्ड तेज गेंदबाज तस्मिया रुबाब को भी स्क्वॉड में जगह दी है।

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड-

फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा संधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (फिटनेस के आधार पर), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह , तस्मिया रुबाब, तुबा हसन

ट्रैवलिंग रिजर्व: नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर)

नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: रमीन शमीम और उम्म-ए-हानी

आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान महिला टीम भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप-ए में हैं।

Exit mobile version