BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

महिला वनडे खिलाड़ी रैंकिंग: एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद जारी ताजा वनडे रैंकिंग में टाॅप पर पहुंची बेथ मूनी

महिला वनडे खिलाड़ी रैंकिंग: एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद जारी ताजा वनडे रैंकिंग में टाॅप पर पहुंची बेथ मूनी

महिला वनडे खिलाड़ी रैंकिंग: एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद जारी ताजा वनडे रैंकिंग में टाॅप पर पहुंची बेथ मूनी

Beth Mooney (Image Credit- Twitter)

मंगलवार को जारी ताजा आईसीसी महिला वनडे रैंकिंंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (Beth Mooney) ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। बता दें कि उन्होंने पिछले 9 दिनों से टाॅप पर चल रही श्रीलंका की चमारी अटापट्टू को पछाड़कर नंबर वन की रैंकिंग हासिल की है।

बता दें कि हाल में ही महिला एशेज सीरीज के पहले और दूसरे वनडे मैच में 81* और 33 रनों की पारी खेलनी वाली मूनी, दूसरे स्थान से मंगलवार को ताजा रैंकिंग जारी होने के बाद पहले स्थान पर आ गईं। बेथ मूनी के इस समय 769 रेटिंग पाॅइंट हैं।

नट सीवर ब्रंट ऑलराउंर की श्रेणी में पहले नंबर पर पहुंची

दूसरी ओर महिला एशेज सीरीज के दौरान 111 रनों की पारी खेलने के बाद बल्लेबाजों की श्रेणी में नट सीवर ब्रंट दूसरे स्थान पर आ गई हैं। बता दें कि यह इस ऑलराउंडर की अप्रैल 2022 के बाद सर्वश्रेष्ठ करियर रैंकिंग है। दूसरी तरफ महिला ऑलराउंडर की श्रेणी में नट सीवर ब्रंट सितंबर 2022 के बाद अपने करियर की बेस्ट 402 रैंकिंग पाॅइंट के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं।

गौरतलब है कि अपने क्रिकेट करियर के दौरान ब्रंट कुल तीसरी बार पहले स्थान पर पहुंची हैं, जबकि उन्होंने 400 रेटिंग पाॅइंट के आंकड़े को पहली बार पार किया है। इसके अलावा ब्रंट की हमवतन खिलाड़ी व इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीतर नाइट बल्लेबाजों की श्रेणी में 14वें स्थान पर आ गई हैं। नाइट को एशेज सीरीज के पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद रैंकिंग में फायदा हुआ है।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली बल्लेबाजों की श्रेणी में 734 रेटिंग पाॅइंट के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई हैं। तो वहीं जून 2023 की महिला प्लेयर ऑफ द मंथ एश्ले गार्डनर चार अंको की बढ़त के बाद 631 रेटिंग पाॅइंट के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं।

Exit mobile version