Indian Women Cricket Team (Photo Source: Getty Images)
Women’s Day Special: मौजूदा समय में Indian Women’s Cricket Team की बेस्ट XI: भारत में क्रिकेट को धर्म का दर्जा प्राप्त है, क्रिकेट को लेकर युवाओं में जुनून किसी से छुपा नहीं है। क्रिकेट एक पुरूषों का खेल माना जाता था, लेकिन आज पूरी दुनिया इस सोच से कहीं आगे निकल चुकी है। क्रिकेट के खेल में महिलाएं भी अपना नाम कमा रही है और मैदान में बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना और तोड़ रही है।
अंजुम चोपड़ा, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा इन खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर लड़कियां क्रिकेट को अपना भविष्य बनाने के लिए मेहनत कर रही है। आज पूरी दुनिया 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मना रही है।
रूढ़ीवादी धारणाओं को तोड़ते हुए पुरूषों का खेल कहे जाने वाले खेल को और नया आयाम पर पहुंच रही, उन सारी महिलाओं को हम सलाम करते है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के उपलब्धियों के बारे में बात करें तो टीम ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। 2005 में फाइनल टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 98 रन और 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 9 रनों से हारा था।
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मात्र 2018 सीजन को छोड़ कर एशिया कप का हर एडिशन अपने नाम किया है। टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं एशियन गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीता था।
आज आपको भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्तमान बेस्ट प्लेइंग 11 खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स और करियर बारे में बताते हैं-
The Best XI of Indian’s Women Cricket Team- मौजूदा समय में भारतीय महिला टीम की बेस्ट XI
1) शेफाली वर्मा
Shefali Verma (Photo Source: Getty Images)
शेफाली वर्मा भारत के लिए टी20 क्रिकेट खेलने वाली सबसे युवा खिलाड़ी है। शेफाली वर्मा बचपन में लड़के के गेटअप में अपने आप को बदल कर क्रिकेट सीखने जाया करती थी, क्योंकि अकादमी में कोई भी लड़की नहीं हुआ करती थी। आज शेफाली वर्मा अपने फियरलेस क्रिकेट से एक अलग मुकाम हासिल कर चुकी है। शेफाली वर्मा ने 24 सितंबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू किया था।
वहीं फिर जून 2021 में शेफाली ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया। शेफाली वर्मा ने 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में अब तक 42.25 के औसत और 63.05 के स्ट्राइक रेट से 338 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है। वनडे में शेफाली ने 23 मैचों में 24.36 के औसत और 83.55 के स्ट्राइक रेट से 536 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। वहीं टी20 क्रिकेट में शेफाली ने अब तक 68 मैचों में 24.31 के औसत और 130.27 के स्ट्राइक रेट से 1605 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल है।
2) स्मृति मंधाना
Smriti Mandhana (Photo Source: Getty Images)
स्मृति मंधाना एक स्टाइलिश बैटर के रूप में क्रिकेट जगत में जानी जाती है। स्मृति मंधाना नेशनल क्रश ऑफ इंडिया के रूप में भी मशहूर है। स्मृति मंधाना बचपन में अपने भाई के साथ मस्ती-मजाक के मूड में क्रिकेट के ट्रायल्स के लिए जाया करती थी, लेकिन वही क्रिकेट एक दिन उनका करियर होगा, इसका अंदाजा उन्हें भी नहीं था। स्मृति मंधाना ने अप्रैल 2013 में भारत के लिए टी20 और वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था। वहीं फिर अगस्त 2014 में स्मृति ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।
स्मृति मंधाना ने 6 टेस्ट मैचों में अब तक 48.00 के औसत औक 58.11 के स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। वनडे क्रिकेट में स्मृति मंधाना ने 82 मैचों में 42.65 के औसत और 83.47 के स्ट्राइक रेट से 3242 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है। टी20 क्रिकेट में 128 मैचों में 27.46 के औसत और 121.53 के स्ट्राइक रेट से 3104 रन बनाए हैं। जिसमें 23 अर्धशतक शामिल है।
3) रिचा घोष
Richa Ghosh (Photo Source: Getty Images)
20 साल की विकेटकीपर-बल्लेबाज रिचा घोष अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए मशहूर है। रिचा घोष ने फरवरी 2020 में भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था। वहीं फिर रिचा ने सितंबर 2021 में वनडे और दिसंबर 2021 में टेस्ट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है। रिचा घोष ने अब तक एक ही टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 32.50 के औसत और 47.79 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाए हैं।
20 वनडे मैचों में रिचा ने 26.29 के औसत और 84.02 के स्ट्राइक रेट से 447 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है। वहीं टी20 क्रिकेट में 44 मैचों में 25.07 के औसत और 133.53 के स्ट्राइक रेट से 677 बनाए हैं।
4) हरमनप्रीत कौर
Harmanpreet Kaur (Photo Source: Getty Images)
5) जेमिमा रोड्रिग्ज
Jemimah Rodrigues (Photo Source: Getty Images)
6) दीप्ति शर्मा
Deepti Sharma (Photo Source: Getty Images)
7) अमनजोत कौर
Harmanpreet Kaur & Amanjot Kaur (Photo Source: Getty Images)
8) श्रेयंका पाटिल
Shreyanka Patil (Photo Source: Getty Images)
9) रेणुका सिंह
Renuka Singh (Photo Source: Getty Images)
10) मन्नत कश्यप
Mannat Kashyap (Photo Source: Getty Images)
11) पूजा वस्त्राकर
Pooja Vastrakar (Photo Source: Getty Images)
भारतीय महिला तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने 2018 में भारत के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था। जिसके बाद पूजा ने 2021 में टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया था। पूजा वस्त्राकर ने 4 टेस्ट मैचों में भारत के लिए 19.28 के औसत और 3.34 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए अब तक 14 विकेट लिए हैं। 30 वनडे मैचों में पूजा ने 41.56 के औसत 5.52 की इकॉनमी से 23 विकेट लिए हैं, और 58 टी20 मैचों में 22.77 के औसत और 6.26 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए अब तक 40 विकेट लिए हैं।