Skip to main content

ताजा खबर

Women’s day Special: मिलिए वर्ल्ड क्रिकेट की टाॅप 5 महिला क्रिकेटर्स से, लिस्ट में दो भारतीय शामिल 

Happy women’s day wishes to Top Women cricketers: आज 9 मार्च को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। तो वहीं, इस मौके पर क्रिकेट जगत भी अछूता नहीं रहा है। इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट संस्थाएं भी महिला दिवस को लेकर पोस्ट शेयर करती हुई नजर आ रही हैं।

खैर, आज महिला दिवस के मौके पर हम आपको इस खबर के माध्यम से वर्ल्ड क्रिकेट की टाॅप पांच महिला क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका प्रदर्शन इन दिनों महिला क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोर रहा है। तो आइए इन महिला क्रिकेटरों के बारे में बताते हैं:

5. अमेलिया कर (Amelia Kerr)

Amelia Kerr
Amelia Kerr Photo Source Getty Images

टाॅप महिला क्रिकेटर्स में हमारी लिस्ट में पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड की अमेलिया कर हैं। वह महिला क्रिकेट में एक बेहतरीन स्पिनर के रूप में जगजाहिर हैं। इसके अलावा महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 विकेट लेने के चलते वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवाॅर्ड जीतने में सफल रही थीं। साथ ही जारी महिला प्रीमियर लीग में वह मुंबई इंडियंस की महिला टीम के लिए भी काफी ज्यादा शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।

4. हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews)

Hayley Matthews (Photo Source: Getty Images)
Hayley Matthews Photo Source Getty Images

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज भी इस समय टाॅप महिला क्रिकेटर्स में शुमार हैं। वह महिला वनडे सीरीज में एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। साथ ही जारी महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए 181 रन बनाने के साथ 9 विकेट भी अपने नाम कर चुकी हैं।

3. एनाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland)

Annabel Sutherland. (Photo Source: Twitter)
Annabel Sutherland Photo Source Twitter

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की 23 वर्षीय ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड बहुत ही कम समय में क्रिकेट जगत में अपना नाम बनाने में सफल रही हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस साल 15 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मुकाबले में 256 गेंदों में 2 छक्के और 27 चौके की मदद से 210 रन बनाए थे।

2. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)

Smriti Mandhana (Photo Source: X)
Smriti Mandhana Photo Source X

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और बाएं हाथ की स्टाइलिस्ट बल्लेबाज स्मृति मंधाना वर्ल्ड क्रिकेट की कुछ फेमस महिला क्रिकेटरों में से एक हैं। स्मृति महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी की कप्तानी करती हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने 2024 सीजन के खिताब को अपने नाम किया था। हालांकि, जारी सीजन में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं, और खेले गए 6 मैचों में उनके बल्ले से 23.83 की औसत से कुल 140 रन ही निकले हैं।

1. जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues)

Jemimah Rodrigues (Photo Source: Getty Images)
Jemimah Rodrigues Photo Source Getty Images

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और वर्ल्ड की कुछ चुनिंदा बेहतरीन फील्डर्स में से एक जेमिमा रोड्रिग्स, दुनिया के टाॅप क्रिकेट क्रिकेटर्स में से एक हैं। वह भारतीय टीम के साथ दुनियाभर की महिला टी20 लीग में कमाल का प्रदर्शन करती हैं। साथ ही वह जारी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार खेल दिखा रही हैं।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: “पंजाब वालों ने पिच बनाई…”, हार के बाद क्यूरेटर पर भड़के जहीर खान, दे डाला ऐसा बयान

Zaheer Khan (Photo Source: X)IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए...

LSG के इस गेंदबाज को BCCI ने दी कड़ी सजा, मैच के दौरान की थी शर्मनाक हरकत

Digvesh Singh Rathi (Photo Source: Getty)लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी पर पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद उनके नोटबुक सेलिब्रेशन के...

“अश्विन को ड्रॉप करने…..”- पूर्व क्रिकेटर ने दी CSK को आगामी मैचों से पहले अहम सलाह

Ravi Ashwin (Pic Source-X)पूर्व भारतीय क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्रबंधन को रविचंद्रन अश्विन को पावरप्ले में गेंदबाजी करने से रोकने का सुझाव दिया है। CSK ने...

जीत के बाद पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों का जश्न देखने लायक था, सभी की खुशी अलग लेवल पर थी

(Image Credit-Instagram)IPL 2025 में पंजाब किंग्स अलग लय में नजर आ रही है, जहां इस टीम ने एक बार फिर से जीत की कहानी लिखी है। इस बार श्रेयस अय्यर...