Skip to main content

ताजा खबर

Womens Asia Cup 2024 : पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के लिए दीप्ति शर्मा ने अपने नाम किया POTM पुरस्कार

Womens Asia Cup 2024 पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के लिए दीप्ति शर्मा ने अपने नाम किया POTM पुरस्कार

Deepti Sharma (Image Credit- Twitter X)

महिला एशिया कप 2024 में भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ आगाज किया है। टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी। पहले भारतीय गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 108 रनों पर रोका। इसके बाद स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की शानदार साझेदारी ने टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी।

भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 108 रनों पर समेटा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 108 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से सिद्रा अमीन ने सबसे अधिक 25 रन बनाए। वहीं तुबा हसन और फातिमा सना ने क्रमश: 22-22 रनों का योगदान दिया।

टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ओवर में पूजा वस्त्राकर ने फिरोजा (5) को पवेलियन भेजा। इसके बाद पूजा ने चौथे ओवर में पाकिस्तान को मुनीबा अली (11) के रूप में दूसरा झटका दिया। दोनों सलामी बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाज हावी दिखे और उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए।

भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, जबकि रेणुका ठाकुर सिंह, पूजा वस्त्राकर और श्रेयंका पाटिल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

14.1 ओवर में भारत ने लक्ष्य को किया हासिल

इसके जवाब में भारतीय टीम ने 14.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाकर जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पावरप्ले में जबरदस्त बल्लेबाजी की और 57 रन जोड़ डाले। मंधाना अर्धशतक की ओर तेजी से बढ़ रही थी, लेकिन चूक गई। वह 31 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुई, जिसमें 9 चौके शामिल रहे।

शेफाली और मंधाना ने पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की और पाकिस्तान को जीत से दूर कर दिया। मंधाना के बाद शेफाली वर्मा भी 12वें ओवर में 29 गेंदों में 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया। दयालन हेमलता ने 14 रनों का योगदान दिया। इसके बाद भारत ने कोई और विकेट नहीं गंवाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर (5*) और जेमिमा रोड्रिग्स (3*) ने टीम को जीत दिलाई।

दीप्ति शर्मा को मिला प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार

ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने मीडिल ओवरों में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में 20 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्होंने पहले कप्तान निदा डार (8) को आउट किया। इसके बाद तुबा हसन का बड़ा विकेट हासिल किया। फिर 18वें ओवर में नशरा संधू को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेजा। उनके इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

আরো ताजा खबर

मेलबर्न टेस्ट से पहले भारत को लगा डबल झटका, रोहित के साथ ये धाकड़ बल्लेबाज हुआ चोटिल

Rohit Sharma (Photo Source: X)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम...

BGT 2024-25: मै हैरान हूं कि भारत चहल या कुलदीप यादव को नहीं लाया, टीम इंडिया के स्क्वॉड पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

Team India (Photo Source: Getty Images)ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज फिलहाल बराबरी पर खड़ी है। जहां पहले टेस्ट में भारत को जीत मिली, तो वहीं दूसरे टेस्ट...

BGT 2024-25: बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच में कपिल देव के बहुत सारे रिकाॅर्ड्स तोड़ सकते हैं जसप्रीत बुमराह, पढ़ें खास खबर 

Kapil Dev and Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तो वहीं अभी तक दोनों टीमों...

पूर्व भारतीय क्रिकेटर राॅबिन उथप्पा की बढ़ी मुश्किलें, किसी भी समय इस मामले में हो सकते हैं गिरफ्तार 

Robin Uthappa (Photo via Getty Images)पूर्व भारतीय और टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन क्रिकेटर रहे राॅबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बता दें कि क्रिकेटर पर कथित तौर...