
India Women vs Pakistan Women (Image Credit- Twitter X)
वूमेन एशिया कप के 9वें सीजन का आगाज आज 19 जुलाई से शुरू हो चुका है। तो वहीं टूर्नामेंट का दूसरा मैच आज 19 जुलाई, शुक्रवार को दाबुंला के रंगगिरी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल कर, टूर्नामेंट का शानदार तरीके से आगाज किया है।
मैच में भारतीय टीम को जीत दिलाने में स्पिन गेंदबाजी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड (POTM) से नवाजा गया।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच का हाल:
तो वहीं आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उसके लिए एकदम गलत साबित हुआ। भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की पूरी टीम 19.2 ओवरों में 108 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की टीम के लिए सिदरा आमीन ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए, तो तुबा हसन ने 22 रन बनाए।
इसके अलावा फातिमा सना 22* रन बनाकर नाबाद रही। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका। दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, तो रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर और श्रेयंका पाटिल को 2-2 विकेट मिले।
दूसरी ओर, जब भारतीय टीम पाकिस्तान से मिले 109 रनों के टारगेट का पीछा करने वाली उतरी, तो उसने इस टारगेट को 14.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी कर, टीम को मजबूत शुरुआत दी। शेफाली ने 40 तो स्मृति ने 45 रन बनाए, तो वहीं दयालन हेमलता ने 14 रन बनाए।
इसके बाद अंत में कप्तान हरमनप्रीत कौर 5* और जेमिमा राॅड्रिग्स 3* रन बनाकर नाबाद रही। तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए, तो सैयदा अरूब शाह को 2 और नशरा संधू को 1 विकेट मिला।
For her fine bowling display, Deepti Sharma bagged the Player of the Match award as #TeamIndia sealed a dominating win over Pakistan 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/30wNRZNiBJ#WomensAsiaCup2024 | #ACC | #INDvPAK | @Deepti_Sharma06 pic.twitter.com/7lvnSJNlFt
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 19, 2024
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

