West Indies women cricket team (Image Credit- Twitter X)
आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि हाल में ही टूर्नामेंट को खराब राजनीतिक हालत के चलते बांग्लादेश से यूएई शिफ्ट किया गया है। तो वहीं अब वेस्टइंडीज ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
साथ ही इस टीम में साल 2022 में क्रिकेट से रिटायर होने वाली दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा दाॅतीन (Deandra Dottin) की वापसी हुई है। गौरतलब है कि काॅमनवेल्थ गेम्स 2022 में बारबडोस की कप्तानी करने वाली खिलाड़ी ने व्यक्तिगत कारण और टीम में खराब माहौल की वजह से खेल को अलविदा कह दिया था।
हालांकि, इसके बाद उन्होंने अभी दो महीने पहले वीमेन कैरेबियाई प्रीमियर लीग से पहले अपने रिटायरमेंट के फैसले को वापिस लिया था। वहीं जब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषणा की, तो उसमें दाॅतीन का नाम देख फैंस को हैरानी नहीं हुई। वह हाल में ही खत्म हुए वीमेन सीपीएल में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर थी, जिन्होंने 28.55 की औसत और 114.88 की स्ट्राइक रेट से कुल 113 रन बनाए थे।
दूसरी ओर, कैरेबियाई महिला टीम में महिला टी20 इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी की वापसी पर क्रिकेट वेस्टइंडीज के प्रेसीडेंट Kishore Shallow ने कहा-
हमारे पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिक्स है। हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं जिनकी उम्र सीमा 19 है। मुझे लगता है कि जायदा अभी ज्यादा युवा हैं। इसके अलावा एक या दो और युवा खिलाड़ी हैं। तो, इस टीम के चयन से मैं वास्तव में खुश हूं। इसके अलावा, मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज के तौर पर हम सभी डिएंड्रा दाॅतीन को वापस देखने के लिए उत्साहित हैं।
आगामी Women’s T20 World Cup के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम:
हेली मैथ्यूज (कप्तान), शेरमैन कैंपबेल, आलिया एलियने, एफी फ्लेचर, अश्मिनी मुनिसर, चीडन नेशन, चिनले हेनरी, डिएंड्रा डाॅतीन, करिश्मा रामहरक, मैंडी मंघरू, नैरीसा क्रैफ्टन, कायना जोसेफ, शमीला कोनल, स्टैफनी टेलर, जायदा जेम्स।