Women’s Ashes series (Photo Source: Twitter)
महिला एशेज 2023 (Women Ashes 2023) के पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी। बता दें टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनकी टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ।
दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के खेल में इस टीम ने 8 विकेट पर 263 रन का स्कोर खड़ा किया। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी बेथ मूनी ने की। उन्होंने 99 गेंदों का सामना कर 81 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
हीथर नाइट ने इंग्लैंड के लिए खेली कप्तानी पारी
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 48.1 ओवर में ही 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और यह मुकाबला अपने नाम कर ली। वहीं इस जीत के साथ इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम आगे निकल गई है। बता दें इंग्लैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। दरअसल इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। लेकिन कप्तान हीथर नाइट ने टीम को संभाला। उन्होंने 86 गेंदों में 75 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
इसके साथ ही नेट सीवर-ब्रंट के साथ मिलकर उन्होंने 42 रनों की साझेदारी की, जो इंग्लैंड की जीत में अहम साबित हुई। वहीं डैनी वॉट, एमी जोन्स, सोफी एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकें। बता दें अंतिम कुछ ओवरों के दौरान इंग्लैंड की टीम दबाव में दिखी लेकिन केट क्रॉस की शानदार पारी से इंग्लैंड खेल में वापसी करने में सफल रहा।
बता दें केट ने चार चौके लगाए और स्कोरबोर्ड पर महत्वपूर्ण रन जोड़े जबकि नौवें विकेट के लिए हीथर नाइट के साथ मिलकर उन्होंने 32 रनों की साझेदारी की। वहीं नाइट के शानदार कप्तानी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। बता दें महिला एशेज 2023 का फैसला अब वनडे सीरीज के बचे हुए दो मैचों से होगा। वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए इस मुकाबले पर फैंस भी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
यहां देखें सभी ट्वीट्स:
ENGLAND WIN BY 2 WICKETS AND LEVEL THE WOMEN’S ASHES 💥
Think @AlexHartley93 is a bit happy with that one 😂 #WAshes #Ashes #ENGvsAUS pic.twitter.com/SphBwl0snv
— Georgie Heath 🎙️ (@GeorgieHeath27) July 12, 2023
ENGLAND HAVE DONE IT WHAT A PERFRORMANCE WHAT A SERIES !!!!!!
FROM 0-6 TO 6-6 THE ASHES ARE WELL AND TRULY ALIVE 😍😍😍#Ashes pic.twitter.com/ZFHZvRQtjS
— England’s Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) July 12, 2023
Megan Schutt joins Ellyse Perry as the second Australian to take 250 international wickets across all formats of the game! 👏
Incredible longevity #Ashes pic.twitter.com/jOdt3BlA6C
— Australian Women’s Cricket Team 🏏 (@AusWomenCricket) July 12, 2023
GET IN!!!!!
Never in doubt!!!!#EnglandCricket #Ashes pic.twitter.com/5mEK3omxab
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2023
What have we just witnessed! The Women’s Ashes series is very much alive. Outstanding batting once again from England Captain @Heatherknight55, who guided her team across the line alongside an unlikely hero with the bat @katecross16 #WAshes https://t.co/RKYaGuXVtw
— Alex Blackwell (@AlexBlackwell2) July 12, 2023