BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

William O’Rourke को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में किया जा सकता है न्यूजीलैंड टीम में शामिल

William ORourke को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में किया जा सकता है न्यूजीलैंड टीम में शामिल

William ORourke को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में किया जा सकता है न्यूजीलैंड टीम में शामिल

William O Rourke (Pic Source-Twitter)

इस समय न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस शानदार टेस्ट सीरीज के पहले मैच को न्यूजीलैंड ने 281 रनों से अपने नाम किया। न्यूजीलैंड की ओर से पहले टेस्ट में केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने शानदार पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

यही नहीं न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजों ने भी अपना काम अच्छी तरह से निभाया। दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो युवा खिलाड़ी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए और इसीलिए टीम को हार का सामना करना पड़ा। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत 13 फरवरी से हैमिल्टन के Seddon Park में हो रही है। दोनों ही टीमें इस टेस्ट मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।

हालांकि दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टिम साउदी ने इस बात का खुलासा किया है कि युवा तेज गेंदबाज William O’Rourke दूसरे टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हैमिल्टन की पिच में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है और इसी वजह से William O’Rourke को टीम में मौका मिल सकता है।

William O’Rourke के पास अच्छा मौका है: टिम साउदी

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक टिम साउदी ने कहा कि, ‘William O’Rourkee के पास अच्छा मौका है, वो 13 में है। नील काफी समय से हमारे ग्रुप के साथ हैं और उन्होंने अभी तक हमारे लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यह बहुत ही बड़ा फैसला है और हम यही कोशिश करेंगे कि युवा खिलाड़ियों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर में मौका दें। William का प्रदर्शन हमेशा ही घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और आगामी टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

William के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि वो कद में काफी लंबे हैं और इसी वजह से उनकी गेंदबाजी में काफी उछाल देखने को मिलती है। वो बिल्कुल जेमिसन जैसे है। यही नहीं युवा खिलाड़ी बल्लेबाजी से भी हमारी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। William खुद अंतरराष्ट्रीय स्तर में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।’

Exit mobile version