Skip to main content

ताजा खबर

WI vs SA 2024, 2nd Test, Day 2 Review: एडेन मार्करम और Kyle Verreyyne के अर्धशतक के बाद साउथ अफ्रीका मजबूत स्थिति में 

WI vs SA 2024, 2nd Test, Day 2 Review: एडेन मार्करम और Kyle Verreyyne के अर्धशतक के बाद साउथ अफ्रीका मजबूत स्थिति में 

WI vs SA 2024 (Image Credit- Twitter X)

साउथ अफ्रीका इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर है। इस समय दोनों टीमों के बीच गुयाना के प्रोवीडेंस स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तो वहीं आज 17 अगस्त, शनिवार को खेल का दूसरा दिन समाप्त हुआ।

दूसरे दिन की समाप्ति के बाद प्रोटीज टीम ने मेजबानों पर एडेन मार्करम और Kyle Verreyyne के अर्धशतक के दम पर मजबूत पकड़ बना ली है। क्रीज पर इस समय Verreyyne 50* और वियान मुल्डर 34* रन बनाकर मौजूद हैं। तो वहीं एडेन मार्करम 51 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।

साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज पर बनाई 239 रनों की बढ़त

खेल के दूसरे दिन के बारे में आपको बताएं तो वेस्टइंडीज ने पहले दिन 97 रनों पर 7 विकेट गंवाने के बाद से आगे खेलना शुरू किया। इसके बाद 11 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे गुडाकेश मोटी को पहले मैच के प्लेयर ऑफ द मैच केशव महाराज ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जोमेल वार्केन को शून्य रन पर कगिसो रबाडा ने केशव महाराज के हाथों कैच आउट कराया।

तो इसके बाद जायडन सील्स को तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने शून्य पर पगबाधा आउट किया। हालांकि, इसके बाद अंत में कैरेबियाई तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने 27 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी वजह से वेस्टइंडीज ने 144 रनों के कुल स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।

इसके बाद साउथ अफ्रीका खेल के दूसरे दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी और सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी (39) और एडेन मार्करम (51) ने पहले विकेट के लिए 79 रनों की शानदार पार्टनरशिप की। टोनी को जायडन सील्स ने विकेटकीपर जोशुआ डि सिल्वा के हाथों कैच आउट कराया।

तो वहीं मार्करम को गुडाकेश मोटी ने पगबाधा आउट कर वेस्टइंडीज को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद अच्छे दिख रहे ट्रिस्टन स्टब्स को 24 रनों के कुल स्कोर पर जायडन सील्स ने विकेटकीपर जोशुआ डि सिल्वा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद कप्तान टेंबा बावुमा 4 और डेविड वेडिनघम बिना कोई रन बनाए जायडन सील्स का शिकार बने।

আরো ताजा खबर

जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार

Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज 3-1 से जीत ली। इसके साथ ही भारत ने करीब 10 साल बाद...

सिडनी में 10,000 टेस्ट रन पूरा करने से चूके स्टीव स्मिथ, यशस्वी जायसवाल बने विलेन

Steve Smith & Prasidh Krishna (Photo Source: Getty Images)सिडनी टेस्ट में भारत को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती। टीम ने पूरे 10 साल बाद...

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद जीता BGT, सिडनी टेस्ट में भारत को छह विकेट से मिली हार

IND vs AUS Highlights (Photo Source: Getty Images)सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की। भारतीय टीम...

भारत को मात देकर WTC Final में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, रोहित शर्मा की टीम ने किस स्थान पर बनाई जगह? जानें यहां-

Australia Cricket Team (Photo Source: Getty Images)WTC 2023-25 Points Table: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर...