West Indies vs India (Photo Source: Twitter)
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बीते मंगलवार को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर अपने नाम किया और इसी के साथ भारत ने अपने आप को इस सीरीज में बनाए रखा है।
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी ब्रेंडन किंग (42) और रोवमन पॉवेल ने (नाबाद 40) की। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, टीम इंडिया की लड़खड़ाती हुई पारी को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने संभाला। भारत ने 160 रनों के लक्ष्य को 19 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया। वहीं इस मुकाबले में कुछ रिकॉर्ड्स भी बने।
आइए एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर:
कुलदीप यादव ने टी-20 में 50 विकेट पूरे किए और इसी के साथ यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के सातवें गेंदबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं कुलदीप यादव ने 30 मैचों में 50 विकेट पूरे किए, यह किसी भारतीय द्वारा सबसे कम मैच खेलकर 50 T20I विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड है। बता दें कि युजवेंद्र चहल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 34 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। वहीं सूर्यकुमार यादव ने T20I में 1780 रन बनाए हैं, जो T20I में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा चौथा सबसे बड़ा रन है। इसके साथ ही उन्होंने शिखर धवन को (1759 रन) पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि विराट कोहली (4008 रन ), रोहित शर्मा (3853 रन) और केएल राहुल (2265 रन) उनसे आगे हैं।
इतना ही नहीं सूर्यकुमार यादव (101) ने T20I में अपने 100 छक्के भी पूरे किए। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें 49 पारियां लगीं। बता दें एविन लुईस इस लिस्ट में टॉप पर हैं, जिन्होंने 48 पारियों में 100 छक्के लगाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20I में 83 रन बनाए, जो प्रोविडेंस में खेले गए T20I में दूसरा सबसे बड़ा individual स्कोर है। 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 100 रन बनाकर महेला जयवर्धने इस लिस्ट में टॉप पर हैं। निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए टी20ई में 1614 रन बनाए हैं, जो मार्लोन सैमुअल्स (1611) को पीछे छोड़ते हुए इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के लिए दूसरे सबसे अधिक रन स्कोरर हैं। क्रिस गेल 1899 रनों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव के बाद पहले तीन टी20I में तीन 30+ स्कोर दर्ज करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। तिलक वर्मा ने तीन मैचों में 139 रन बनाए हैं, जो पहली तीन टी20ई पारियों में किसी भारतीय द्वारा संयुक्त रूप से दूसरा सबसे अधिक रन हैं। उनसे पहले इस लिस्ट में दीपक हुड्डा का नाम शामिल है, जिन्होंने 172 रनों के साथ इस लिस्ट में अपनी जगह पहले स्थान पर बनाई है।
यहां पढ़ें: New Zealand के खिलाफ ODI सीरीज के लिए Marnus Labuschagne करेंगे Australia A टीम का नेतृत्व