Team India and Dinesh Karthik. (Image Source: BCCI/Cricbuzz)
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज और कमेंटेटर Dinesh Karthik ने कहा कि टीम इंडिया का जारी वेस्टइंडीज दौरा यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम है, और वे सभी अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब होंगे, जो इस दौरे की सबसे बड़ी सकारात्मक चीजों में से एक है।
दिनेश कार्तिक ने यह भी कहा कि भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है, क्योंकि यह नए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) सायकल की शुरुआत है।
क्या शार्दुल ठाकुर वह ऑलराउंडर है, जिसकी हम तलाश कर रहे हैं?: Dinesh Karthik
दिनेश कार्तिक ने Cricbuzz के हवाले से कहा, “सबसे पहली चीज, वेस्टइंडीज का दौरा भारत के बहुत से खिलाड़ियों के लिए जैसे ईशान किशन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, और जयदेव उनादकट के लिए बेहद अहम है, और वे सभी यहां शानदार प्रदर्शन करने के लिए उतावले होंगे। दूसरी बात ये है कि क्या शार्दुल ठाकुर वह ऑलराउंडर है, जिसकी हम तलाश कर रहे हैं?
यहां पढ़िए: WI vs IND: टेस्ट के पहले दिन जब ‘भारी भरकम’ बैटर रहकीम कॉर्नवाल कर रहे थे बैटिंग तो शुभमन गिल करने लगे डांस, देंखे वायरल वीडियो
बहुत सारे सवाल हैं, जिनके जवाब ढूंढने जरुरी है, और उसके लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। इसके अलावा, वेस्टइंडीज दौरा भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप के लिए अपना फॉर्म वापस पाने और रन बनाने का अच्छा मौका है। एक खिलाड़ी के तौर पर इनमें से कई प्लेयर्स अपनी छाप छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक नए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप सायकल की शुरुआत है। बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है।”
Yashasvi Jaiswal के शॉट्स के कायल हुए Dinesh Karthik
इस बीच, यशस्वी जयसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन जिस तरह के शॉट लगाए, उससे दिनेश कार्तिक बहुत प्रभावित हुए हैं। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज ने पहले दिन 40* रन बनाए। कार्तिक ने अंत में कहा: “यह युवा बल्लेबाज जिस तरह से आया और तेज गेंदबाजों का सामना किया, वो देखने में शानदार था। इसके अलावा, जब स्पिनर आए तो उन्हें एहसास हुआ कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं होगी, इसलिए उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ कुछ साहसी शॉट खेले। वह इस बात को लेकर पूरी तरह कॉंफिडेंट थे कि वह किस तरह के शॉट खेलना चाहते हैं, जो उनके लिए अच्छा संकेत है।”
यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें