Tilak Varma. (Image Source: JioCinema Twitter)
भारत के युवा बल्लेबाज Tilak Varma ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई पांच मैचों की T20I सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया। एक तरफ जहां तिलक वर्मा के लिए उनकी डेब्यू सीरीज यादगार रही, वहीं टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज में शर्मनाक हार का सामना कर पड़ा।
इस बीच, तिलक वर्मा ने पांच T20I मैचों में कुल 173 रन बनाए और अपनी डेब्यू सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में समाप्त किया। आपको बता दें, हैदराबाद के क्रिकेटर ने केवल पांचवें मैच 27 रन बनाए, लेकिन उन्होंने बाकी चार मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। खैर, ये तो हुई बल्ले के साथ प्रदर्शन की बात, अब अगर गेंदबाजी की बात करे तो मुंबई इंडियंस (MI) के इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर का कोई जवाब नहीं है।
Tilak Varma ने शानदार अंदाज में किया निकोलस पूरन का शिकार
उन्हें भारतीय टीम में जो भी मौके, उन्होंने उसका भरपूर फायदा उठाया और गेंद के साथ भी अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया। दरअसल, तिलक वर्मा ने 13 अगस्त को फ्लोरिडा में खेले गए निर्णायक मैच में दो ओवर डाले और 17 रन देकर एक विकेट झटका। वहीं, यशस्वी जायसवाल को भी एक ओवर डालने का मौका मिला, और इस युवा ने बिना विकेट लिए 11 रन दिए।
यहां पढ़िए: Team India की हार पर Salman Butt ने कसा तंज, कहा- भारत का यह हाल देखकर…
इस बीच, भारत के लिए तिलक वर्मा न सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज बल्कि वह भविष्य में टीम इंडिया के लिए शानदार पार्टटाइम गेंदबाज भी हो सकते हैं, जो उन्होंने फ्लोरिडा में साबित कर दिया। युवा स्पिनर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की दूसरी ही गेंद पर वेस्टइंडीज के फॉर्म में चल रहे धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन का शिकार कर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया।
तिलक वर्मा ने एक अच्छी फ्लाइट वाली गेंद फेंकी और निकोलस पूरन को बड़ा शॉट खेलने के लिए मजबूर किया। पूरन ने युवा तिलक के खिलाफ रिवर्स-स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए पहली स्लिप में हार्दिक पांड्या के हाथो में जा गिरी। गेंद के साथ तिलक के इस प्रदर्शन ने निश्चित ही सभी को प्रभावित कर दिया होगा।
यहां देखिए Tilak Varma का पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट
Whatever he touches turns to gold 👌🔥
Tilak Varma 👊 can’t do no wrong as he picks up the big wicket of Nicholas Pooran ☝️ #WIvIND #SabJawaabMilenge #JioCinema pic.twitter.com/5lFHAP4lml
— JioCinema (@JioCinema) August 13, 2023