(Photo Source: Twitter)
भारत और वेस्टइडीज की टीमें शनिवार 29 जुलाई को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में दूसरे वनडे मैच में आमने-सामने होंगी। भारत ने पहले वनडे में मेजबान टीम को एकतरफा मात दी। वहीं अब दूसरे वनडे में जीत हासिल कर टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
पहले वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय गेंदबाजों खासकर स्पिनर्स ने ने मेजबान टीम को 114 रन के मामूली स्कोर पर समेट दिया। इसके बाद ईशान किशन ने अपनी अर्धशतकीय पारी की बदौलत मेहमान टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अब टीम इंडिया दूसरे वनडे में भी शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी। दूसरी ओर वेस्टइंडीज को सीरीज में बने रहने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा। बता दें कि केंसिंग्टन ओवल एक बैलेंस पिच है, लेकिन पहले वनडे में बल्लेबाजों को रन बनाने में थोड़ी परेशानी हुई। सतह के धीमे होने से स्पिनर्स को पहले मैच की तरह ही फायदा मिलने की संभावना है।
29 जुलाई को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में धूप और उमस दोनों हो सकती है। बारिश की संभावना है, जिसके परिणामस्वरूप मैच में बाधा आ सकती है। बादल छाए रहेंगे और ह्यूमिडिटी बनी रहेगी और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
वहीं मैच के दौरान लगभग 25 किमी/घंटा की रफ्तार से तूफान की संभावना है, जो खेल को प्रभावित कर सकता है। तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। ह्यूमिडिटी का लेवल काफी अधिक 78 और 86 प्रतिशत के बीच होगा।
दूसरे वनडे के लिए भारत और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन-
वेस्टइंडीज (west Indies):
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, रोवमेन पॉवेल (उपकप्तान), शाई होप (विकेटकीपर व कप्तान), शिमरोन हेटमायर, एलिक अथानाजे, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, यानिक कारिया, जेडेन सील्स
भारत (India):
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्याकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक
यह भी पढ़ें- Zim Afro T10 में तूफानी बल्लेबाजी के बाद यूसुफ पठान ने बेटे के लिए कही दिल छू लेने वाली बात