Ishan Kishan. (Image Source: Twitter)
टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज Ishan Kishan ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई तीन मैचों की ODI सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया। ईशान किशन ने इस ODI सीरीज में तीन अर्धशतक लगाए और भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 के अंतर से सीरीज जीतने में मदद की।
इस अहम योगदान के लिए ईशान किशन को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। किशन ने इस ODI सीरीज में अपना लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया और साथ ही शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी की, और तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की 200 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई।
ईशान किशन ने वेस्टइंडीज बनाम भारत ODI सीरीज में सर्वाधिक रन बनाए
आपको बता दें, झारखंड के क्रिकेटर ने इस निर्णायक मैच में 64 गेंदों में तीन छक्कों और आठ चौकों की मदद से 77 रनों की शानदार पारी खेली। इस बीच, ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज के तीन मैचों में 52, 55 और 77 रन बनाए, और इसके साथ वह एक ODI सीरीज में लगातार तीन अर्द्धशतक बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए।
यहां पढ़िए: टीम इंडिया को तीसरे ODI में रिकॉर्डतोड़ जीत दिलाने के बाद सामने आया हार्दिक पांड्या का ‘हीरो’ वाला बयान!
इस दौरान ईशान किशन ने भारतीय दिग्गज एमएस धोनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। अब एक ODI सीरीज में लगातार तीन अर्द्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजी की एलिट लिस्ट में कृष्णमाचारी श्रीकांत, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, एमएस धोनी, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर शामिल हैं।
इन भारतीय बल्लेबाजों ने ODI सीरीज में लगातार तीन अर्द्धशतक लगाए हैं –
1. कृष्णामाचारी श्रीकांत बनाम श्रीलंका (1982)
2. दिलीप वेंगसरकर बनाम श्रीलंका (1982)
3. मोहम्मद अजहरुद्दीन बनाम श्रीलंका (1993)
4. एमएस धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया (2019)
5. श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड (2020)
6. ईशान किशन बनाम वेस्टइंडीज (2023)
इस बीच, ईशान किशन इस सीरीज में अपनी पारी को खत्म करने के तरीके से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा वेस्टइंडीज की इन विकेटों पर उन्हें बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था। ईशान ने कहा वह अगली बार बड़ा स्कोर करने की कोशिश करेंगे। लेकिन वह इस बात से खुश है कि वह लगातार प्रदर्शन कर पाए, जो बेहद अहम है।
यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें