Team India. (Image Source: BCCI Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर हैं, जहां उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब तीन मैचों की ODI सीरीज भी अपने नाम कर ली है। अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त से पांच मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी।
टीम इंडिया ने पांच विकेट की जीत के साथ तीन मैचों की ODI सीरीज की शुरुआत की, लेकिन उसके बाद मेजबान वेस्टइंडीज टीम ने तगड़ी वापसी करते हुए रोहित शर्मा की टीम को छह विकेट से हरा दिया। इस ODI सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया, जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराकर 2-1 के अंतर से सीरीज जीत ली।
वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज में चमका ईशान किशन का बल्ला
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (184 रन) को इस ODI सीरीज में तीन अर्धशतक लगाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जबकि तीसरे वनडे के प्लेयर ऑफ द मैच युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (85) रहे। शुभमन गिल (126) इस सीरीज में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है।
अगर वेस्टइंडीज बनाम भारत तीसरे वनडे की बात करें, तो मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यह उन पर भारी भारी पड़ गया क्योंकि शुभमन गिल (85), ईशान किशन (77), संजू सैमसन (51) और हार्दिक पांड्या (70*) के अर्धशतकों की बदौलत मेहमान टीम ने बोर्ड पर 5 विकेट के नुकसान पर 351 रनों का विशाल स्कोर पोस्ट किया।
यहां पढ़िए: एक बार फिर अपने बयान की वजह से हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर हो रहे जमकर वायरल
वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। वहीं, जीत के लिए 352 रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज टीम 151 रनों पर सिमट गई, और इस तरह भारत ने 200 रनों की विशाल जीत दर्ज की। गुडाकेश मोती ने मेहमान टीम के लिए सर्वाधिक नाबाद 39 रन बनाए, जबकि टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट, मुकेश कुमार ने 3 विकेट और कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाएं।
यहां देखिए भारत की ODI सीरीज जीत पर कैसे रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –
𝗪𝗶𝗻𝗻𝗲𝗿𝘀 𝗔𝗿𝗲 𝗚𝗿𝗶𝗻𝗻𝗲𝗿𝘀! ☺️
Congratulations #TeamIndia on winning the ODI series 🙌 🙌#WIvIND pic.twitter.com/NHRD8k5AGe
— BCCI (@BCCI) August 1, 2023
3️⃣ ODIs
3️⃣ Fifty-plus scores
1️⃣8️⃣4️⃣ Runs
Ishan Kishan was impressive & consistent with the bat and won the Player of the Series award 🙌 🙌#TeamIndia #WIvIND pic.twitter.com/GSP8lS2aoL
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) August 1, 2023