Kuldeep Yadav. (Image Source: BCCI Twitter)
भारतीय स्पिनर Kuldeep Yadav 8 अगस्त को गुयाना में खेले गए वेस्टइंडीज बनाम भारत तीसरे T20I मुकाबले के दौरान शानदार फॉर्म में थे। आपको बता दें, 28-वर्षीय कलाई स्पिनर को अपने बाएं अंगूठे में दर्द के कारण दूसरे T20I मुकाबले से चुकना पड़ा था।
लेकिन कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और सबसे अहम मुकाबले में वापसी पर बेहद शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय स्पिनर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20I मुकाबले में अपने चार ओवरों में मात्र 28 रन गंवाकर तीन विकेट लिए और टीम इंडिया की सात विकेट की बेहद अहम जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस जीत के साथ टीम इंडिया की जारी पांच मैचों की T20I सीरीज में जीत की संभावनाएं बरकरार है।
Kuldeep Yadav ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार का बड़ा रिकॉर्ड
इस बीच, कुलदीप यादव ने अपने इस शानदार प्रदर्शन के बदौलत T20I क्रिकेट में अपने बेहद परम मित्र युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार को पछाड़कर दो शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए। कानपुर में जन्मे स्पिनर ने अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का T20I क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड को तोड़ा है। अब कुलदीप यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
यहां पढ़िए: 30-यार्ड सर्कल की वजह से देरी से शुरू हुआ मैच, तो बाद में विंडीज बोर्ड पर भड़के आर अश्विन
Kuldeep Yadav ने युजवेंद्र चहल को पछाड़कर की खास उपलब्धि हासिल
आपको बता दें, भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 T20I मैचों में 13 विकेट लिए हैं, जबकि कुलदीप यादव ने मात्र 7 T20I मैचों में 15 विकेट चटकाएं हैं। इस बीच, वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक T20I विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने के अलावा, कुलदीप T20I क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 30 मैचों में हासिल की।
भारत के लिए T20I क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने का पिछला रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था। युजवेंद्र चहल ने 34 मैचों ने यह उपलब्धि हासिल की थी। अब यह रिकॉर्ड कुलदीप ने अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें, वेस्टइंडीज बनाम भारत चौथा T20I मैच 12 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाएगा।
यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें