Shubman Gill. (Image Source: BCCI Twitter)
युवा भारतीय बल्लेबाज Shubman Gill का बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज में उतना नहीं चला, जितनी उम्मीद की जा रही थी। हालांकि, वह वेस्टइंडीज बनाम भारत तीसरे ODI मुकाबले में अपना फॉर्म दोबारा हासिल करने में कामयाब रहे।
सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि शुभमन गिल ने 15 रनों से शतक से चुकने के बावजूद 50-ओवरों के प्रारूप में एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। आपको बता दें, पंजाब के दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज में 34, 7 और 85 रन बनाए, और वह ईशान किशन (184) के बाद इस सीरीज में 126 रनों से साथ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
शतक से चूकने के बावजूद बड़ा रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे Shubman Gill
इस बीच, शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, क्योंकि वह पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम-उल-हक (1381 रन) को पछाड़ते हुए 27 ODI मैचों के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दरअसल, गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे ODI में अपनी शानदार 85 रनों की पारी के साथ अपनी पहली 27 एकदिवसीय पारियों के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
यहां पढ़िए: तीसरे ODI में एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए ईशान किशन ने हासिल की खास उपलब्धि
शुभमन गिल ने अपनी पहली 27 ODI पारियों में 62.48 की बेहतरीन औसत से कुल 1437 रन बनाए हैं। गिल 27 पारियों के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उनके बाद इमाम-उल-हक (1381), रस्सी वैन डेर डूसन और रेयान टेन डोशेट हैं, जिन दोनों के नाम 1353 रन हैं। पांचवे नंबर पर इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट (1342 रन) है।
एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते रह गए Shubman Gill
आपको बता दें, शुभमन गिल वेस्टइंडीज बनाम भारत तीसरे वनडे में एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर थे, लेकिन गुडाकेश मोती ने ऐसा होने नहीं दिया। दरअसल, अगर गिल ने अपना शतक पूरा कर लिया होता, तो वह शिखर धवन को पछाड़कर वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 5 शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते।
यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें