Skip to main content

ताजा खबर

वेस्टइंडीज बनाम भारत, पहला टेस्ट : एक नजर डालिए खिलाड़ियों के रिकॉर्ड और उपलब्धियों पर

वेस्टइंडीज बनाम भारत, पहला टेस्ट : एक नजर डालिए खिलाड़ियों के रिकॉर्ड और उपलब्धियों पर

IND vs WI (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम इस वक्त कैरेबियाई धरती पर है, जहां उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज के साथ होगी, जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई से शुरू होगा। यह टेस्ट सीरीज भारत और वेस्टइंडीज दोनों के लिए 2023-25 WTC चक्र में होगा। दोनों टीमों के बीच यह 25वीं टेस्ट सीरीज होगी, जिसमें 12 में वेस्टइंडीज और 10 में भारत को जीत मिली है। वहीं दो सीरीज ड्रॉ रही है।

भारत की टीम जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद सीरीज खेलने उतरेगी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 से निराशाजनक तरीके से बाहर होने के बाद मैदान पर दिखेगी। गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के लिए यह एक यादगार सीरीज होगी। दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रही है।

दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो विराट कोहली ने टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 43.26 की औसत से 822 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 21.85 की औसत और 3.00 की इकोनॉमी से 60 विकेट चटकाए हैं। वेस्टइंडीज के क्रैग ब्रैथवेट ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 448 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं।

यहां देखिए वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहले टेस्ट से पहले कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े:

हेड-टू-हेड

टेस्ट क्रिकेट में दोनों टीमें अब तक 98 मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। इसमें वेस्टइंडीज ने 30 में जीत और भारत ने 30 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि 46 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं।

पहले टेस्ट में बनने वाले रिकॉर्ड व उपलब्धियां

विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में 5वां सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बनने के लिए 150 रनों की जरूरत है।
टेस्ट क्रिकेट में भारत के पांचवें सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए विराट कोहली को 25 रन चाहिए।
जोशुआ दा सिल्वा को टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने के लिए 143 रनों की जरूरत है।
कोहली को विदेशी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में 500 चौके पूरे करने के लिए 13 चौकों की जरूरत है।
रोहित शर्मा (3437) को टेस्ट क्रिकेट में 3500 रन पूरे करने के लिए 63 रनों की जरूरत है।
विराट कोहली (8479) को 8500 टेस्ट क्रिकेट रन पूरे करने के लिए 21 रनों की जरूरत है।
जोशुआ दा सिल्वा (94) को टेस्ट क्रिकेट में 100 चौके पूरे करने के लिए छह चौकों की जरूरत है।
शुभमन गिल (921) को टेस्ट में 1000 रन पूरे करने के लिए 79 रनों की जरूरत है।
आर अश्विन (697) को इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट की जरूरत है।
केमर रोच (396) इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट तक पहुंचने से चार विकेट दूर हैं।
अक्षर पटेल (145) को सभी प्रारूपों में 150 विकेट पूरे करने के लिए 5 विकेट चाहिए।
टेगेनरिन चंद्रपॉल (42) को टेस्ट में 50 चौके तक पहुंचने के लिए आठ चौकों की जरूरत है।
अजिंक्य रहाणे (49) अपने 50वें विदेशी टेस्ट मैच से एक गेम दूर हैं।
रोहित शर्मा (195) सभी प्रारूपों में 200 कैच पूरे करने से पांच कैच दूर हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला तीसरा भारतीय गेंदबाज बनने के लिए अश्विन को 4 और विकेट की चाहिए।

ये भी पढ़ें- ‘शायद मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भारत के लिए पर्याप्त नहीं था’, हनुमा विहारी ने टीम से बाहर होने पर तोड़ी चुप्पी

আরো ताजा खबर

BGT 2024-25: बाॅक्सिंग डे टेस्ट से पहले सुनील गावस्कर की ये सलाह ऋषभ पंत के लिए साबित हो सकती है वरदान

Sunil Gavaskar and Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के...

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI का किया ऐलान, बाबर आजम की हुई वापसी

Pakistan Cricket Team (Photo Source: X)पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी...

एक बार रविचंद्रन अश्विन को भी रवि शास्त्री से खानी पड़ी थी डांट, क्रिकेटर ने खुद साझा किया मजेदार किस्सा

Ravichandran Ashwin and Ravi Shastri (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी BGT सीरीज के, एडिलेड ओवल में हुए...

ग्रैंड फेयरवेल में क्यों विश्वास नहीं करते रविचंद्रन अश्विन, इंटरव्यू में खुद किया बड़ा खुलासा

R Ashwin (Photo Source: X)रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया। अब संन्यास के बाद उन्होंने कहा कि अपने करियर को लेकर उन्हें कोई पछतावा नहीं...