Sanju Samson and Aakash Chopra (Image Credit- Twitter)
वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं एक बार फिर से दोनों टीमें 29 जुलाई, शनिवार को बारबाडोस मैदान में भिड़ने वाली हैं। लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है।
गौरतलब है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में संजू सैमसन की जगह विकेटकीपर ईशान किशन को खेलने का मौका दिया था। हालांकि, अब दूसरे वनडे मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अब संजू को दूसरे वनडे मैच में मौका नहीं मिलेगा और ईशान किशन नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आने वाले हैं।
संजू सैमसन को लेकर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है। आकाश ने कहा- आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि क्या संजू सैमसन दूसरे वनडे मैच में खेल पाएंगे या नहीं। तो मैं आपको बता दूं कि सैमसन अब नहीं खेल पाएंगे। ऐसा इसलिए हो सकता है कि क्योंकि पहले वनडे मैच में आपने उन्हें खिलाया और नंबर 4 पर बल्लेबाजी भी ईशान से नहीं करवाई।
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा- आप इस मैच में छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सूर्यकुमार यादव के बारे में सोच रहे होंगे। आप कितनी भी कोशिश करले, लेकिन इस समय संजू सैमसन की कहानी परवान नहीं चढ़ने वाली है। ये थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण तथ्य है कि संजू सैमसन को मौका नहीं मिलेगा। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि टीम इंडिया मैनेजमेंट दूसरे वनडे मैच में संजू सैमसन की जगह देती है या नहीं?