Skip to main content

ताजा खबर

WI vs IND: वसीम जाफर ने पहले टेस्ट के लिए चुनी प्लेइंग 11, इस स्टार खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

Team India Wasim Jaffer (Photo Source: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा। भारत को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं वेस्टइंडीज ने भी पिछली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से हारी थी। दोनों ही टीमें आगामी सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सायकल 2023-25 की शुरूआत करने वाली है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। फैंस यह जानने के लिए उत्सुक है कि किस खिलाड़ी को डेब्यू मिलने वाला है? और पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या रहेगी। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने पहले टेस्ट मैच से पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 चुन ली है।

वसीम जाफर ने ईशान और मुकेश कुमार पर दिखाया भरोसा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में केएस भरत टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए थे। लेकिन वसीम जाफर का मानना है कि मैनेजमेंट को केएस भरत की जगह अब ईशान किशन पर भरोसा दिखाने की जरूरत है। क्योंकि ईशान किशन आक्रमकता के साथ टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन कर सकते हैं।

वहीं वसीम जाफर के अनुसार मुकेश कुमार को इस सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है। मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया है, वसीम जाफर के मुताबिक जयदेव उनादकट मोहम्मद शमी को रिप्लेस कर सकते हैं। वहीं उन्होंने प्लेइंग 11 में रविचंद्रन अश्विन को भी जगह दी है।

पहले टेस्ट मैच के लिए वसीम जाफर की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।

यह भी पढ़े- जुलाई 12- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे शुभमन गिल

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने पुष्टि कर दी है कि वह और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे। वहीं शुभमन गिल नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि, शुभमन गिल नंबर-3 पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं।

रोहित शर्मा ने बताया, शुभमन ने राहुल द्रविड़ से चर्चा की कि उन्होंने अपना सारा क्रिकेट नंबर-3 और 4 पर खेला है। और इसलिए उन्हें लगता है कि वह अगर नंबर-3 पर उतरेंगे तो टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

 

আরো ताजा खबर

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 50, 100, 150, 200, 250 में बना अनोखा रिकॉर्ड्स

Rohit Sharma & Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X)भारत और बांग्लादेश के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में चार दिन का खेल हो चुका है। कानपूर में खेले जा रहे टेस्ट...

अक्टूबर 01 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Sanju Samson (Image Credit- Instagram) 1) साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा की, देखें किन खिलाड़ियों को मिली जगह?...

कानपुर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम का नवीकरण करेगा UPCA, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की पुष्टि

Rajiv Shukla (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के मेंबर राजीव शुक्ला ने आज 30 सितंबर, सोमवार को घोषणा...

Irani Cup में भाग लेने के लिए ध्रुव जुरेल, सरफराज खान और यश दयाल को भारतीय टीम से रिलीज किया गया, पढ़ें बड़ी खबर 

(Image Credit- Twitter/X) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज 30 सितंबर को भारत के बांग्लादेश के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहे सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश...