Team India Shai Hope (Photo Source: Twitter)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला गया। वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते 114 रनों पर ऑलआउट हो गया। भारत ने इशान किशन के (52 रन) के बल पर 22.5 ओवरों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की। टेस्ट सीरीज की भांति भारत ने वनडे सीरीज की भी धमाकेदार शुरूआत की।
वेस्टइंडीज इस साल भारत में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है। भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के पहले मैच में हार ने टीम का आत्मविश्वास वापस से गिराने का काम किया है। इसी बीच भारत से हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने बड़ा बयान दिया है।
हमने उस तरह से नहीं खेला- शाई होप
भारत के खिलाफ पहले वनडे में हार के के बाद शाई होप का कहना है कि वह हार के लिए कोई बहाना नहीं बना रहे हैं। शाई होप ने बारबाडोस की पिच को हार का जिम्मेदार ठहराया है। शाई होप ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा, ‘मान लें कि हमने उस तरह से नहीं खेला जैसा हमें खेलना चाहिए था। एक चुनौतीपूर्ण पिच पर, हमें स्कोर करने के तरीके ढूंढने होंगे। मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं लेकिन क्रिकेट देखने वाला कोई भी व्यक्ति देख सकता है कि यहां क्या हो रहा है।’
यह भी पढ़े- जुलाई 28- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
भारत ने अच्छी गेंदबाजी की- शाई होप
भारतीय गेंदबाजों ने शुरूआत से ही वेस्टइंडीज पर वार करना शुरू किया था। काइल मेयर्स तीसरे ही ओवर में हार्दिक पांड्या के हाथों मात्र (2 रन) पर विकेट गंवा बैठे। एलिक अथानाजे अच्छी पारी खेलते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन 8वें ओवर में डेब्यूडेंट मुकेश कुमार के हाथों (22 रन) पर आउट हो गए। शाई होप ने सर्वाधिक (43 रन) की पारी टीम के लिए खेली।
रवींद्र जडेजा ने 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। वहीं कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट लिया। वेस्टइंडीज कप्तान शाई होप भारतीय गेंदबाजी की भी जमकर तारीफ करते हुए नजर आए। शाई होप ने आगे बात करते हुए कहा, ‘भारतीय गेंदबाजों ने इस सतह पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।’