WI vs IND (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। तो वहीं टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम करने के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज का तीन मैचों की वनडे सीरीज में सामना होने वाला है। बता दें कि इस वनडे सीरीज का पहला मैच आज 27 जुलाई, गुरूवार को केसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा।
हालांकि, इस मैच से पहले क्रिकेट जगत में इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि पहले वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया मैनेजमेंट किस तरह की प्लेइंग इलेवन उतारने वाला है। गौरतलब है कि टीम इंडिया की इस सीरीज को आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम फाइनल करने की तैयारियों के रूप में भी देखा जा रहा है।
दूसरी ओर इस मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। बता दें कि चोपड़ा ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में टाॅप ऑर्डर में ईशान की बजाए शुभमन गिल पर भरोसा दिखाया है।
आकाश चोपड़ा ने चुनी प्लेइंग इलेवन:
बता दें कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच होने वाले पहले वनडे मैच से पहले अपने, यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है। चोपड़ा ने अपनी इस वीडियो में कहा- मेरे ख्याल से भारत रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ शुरूआत करेगा। आप दिमाग में ईशान किशन का नाम आएगा, लेकिन आप उन्हें टाॅप ऑर्डर में नहीं खिलाएंगे।
चोपड़ा ने आगे कहा- पहले वनडे में रोहित से वैसी ही पारी की उम्मीद होगी, जैसी उन्होंने त्रिनिदाद टेस्ट की दूसरी पारी में खेली थी। शुभमन लाल गेंद वाले क्रिकेट को थोड़ा भूलने की कोशिश करेंगे। इसके बाद नंबर 3 पर कोहली आएंगे। ये एक बड़ा सवाल है कि क्या वे किशन को नंबर 4 या 5 पर मौका देंगे, यह एक बड़ा सवाल होगा। लेकिन मैं नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव और 5 पर संजू सैमसन को रख रहा हूं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।