BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WI vs IND: दूसरे वनडे मैच के दौरान युजवेंद्र चहल ने रवींद्र जडेजा को बुरी तरीके से घूरा, क्रिकेटर की सिट्टी-पिट्टी गुम! वायरल हुआ वीडियो 

#image_title

Yuzvendra Chahal and Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल मैदान पर अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए पहचाने जाते हैं। तो वहीं मैदान से ज्यादा चहल के चर्चे सोशल मीडिया पर भी रहते हैं। चहल की फनी वीडियो और फोटोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

तो वहीं एक बार फिर चहल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह रवींद्र जडेजा को घूरते हुए नजर आते हैं। बता दें कि यह घटना वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच की है, जब भारत का 5वां गिरता है तो उसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए रवीद्र जडेजा मैदान जाने के लिए तैयार खड़े रहते हैं, लेकिन बारिश की वजह से वह क्रीज पर नहीं जाते हैं और हेलमेट उतार देते हैं।

तो इसी दौरान चहल जडेजा को बुरी तरह घूरते हुए नजर आते हैं और बाद में जब जडेजा उनकी ओर देखते हैं तो वह मुस्कुरा जाते हैं। दूसरी ओर आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल की ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है।

देखें चहल की ये वायरल वीडियो

pic.twitter.com/rIEakvS5He

— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) July 29, 2023

वेस्टइंडीज बनाम भारत, दूसरे वनडे मैच का हाल:

बता दें कि मैच में वेस्टइंडीज ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 40.5 ओवर बाद 181 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। तो वहीं टीम इंडिया से मिले 182 रनों के टारगेट को वेस्टइंडीज ने 36.4 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

तो वहीं अब दोनों टीमों ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है, और अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 1 अगस्त को ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

Exit mobile version