BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

वेस्टइंडीज बनाम भारत: दूसरे टेस्ट मैच से पहले रोहित-कोहली फैंस से मिले, हिटमैन ने एक फोटो को देखकर कहा- इतनी ज्याद दाढ़ी.. देखें वीडियो

WI vs IND: दूसरे टेस्ट मैच से पहले रोहित-कोहली फैंस से मिले, हिटमैन ने एक फोटो को देखकर कहा- इतनी ज्याद दाढ़ी.. देखें वीडियो

WI vs IND: दूसरे टेस्ट मैच से पहले रोहित-कोहली फैंस से मिले, हिटमैन ने एक फोटो को देखकर कहा- इतनी ज्याद दाढ़ी.. देखें वीडियो

Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter/BCCI)

WI vs IND 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, और कल 20 जुलाई, गुरूवार से दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑप स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। बता दें कि फिल्हाल भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी त्रिनिदाद में इंडियन क्रिकेट फैंस से मिलते हुए नजर आए हैं। बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों से फैंस के मिलने की वीडियो को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है।

वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और रवींद्र जडेजा, क्रिकेट फैंस के साथ मिलते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इस दौरान वीडियो में नजर आते हैं। तो वहीं कुछ फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को कुछ चीजें देते हुए भी नजर आते हैं व खिलाड़ी अपने ऑटोग्राफ भी देते हुए नजर आते हैं।

रोहित ने कहा दाढ़ी तो बहुत है

दूसरी तरफ जब भारतीय कप्तान और हिटमैन के नाम से मशूहर रोहित शर्मा एक फैन की फोटो पर साइन कर रहे होते हैं, तो वह उनकी काफी पुरानी फोटो होती है। रोहित इस फोटो को देखकर कहते हैं ये तो 2019 की है ना, उस समय दाढ़ी बहुत थी।

देखें बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई वीडियो

Memories to savour 🤗

Smiles 😃, selfies 🤳, autographs 📝 in plenty for lucky #TeamIndia fans in Trinidad 🙌#WIvIND pic.twitter.com/7kbhb8M66f

— BCCI (@BCCI) July 19, 2023

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, ऋतुराज गायकवाड़, श्रीकर भरत, अक्षर पटेल, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार।

Exit mobile version